वाराणसी: कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे दो बच्चों की उस ख्वाहिश को आज एक सामाजिक संस्था और आर्मी ऑफिसर्स ने पूरा किया. वाराणसी में 39 जीटीसी के एकाउंट आफिसर कर्नल आशीष के प्रयासों से कैंसर जैसी बीमारी को लेकर काम करने वाली सामाजिक संस्था मेक ए विश की तरफ से मंगलवार को 12 साल के दिव्यांशु और 8 साल के आदर्श को 39 जीटीसी में एक दिन का ऑफिसर बनने का मौका मिला. सिक्योरिटी पर गार्ड सैल्यूट करने के साथ ही उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की कुर्सी पर बैठकर एक अधिकारी के तौर पर काम करने का मौका इन्हें दिया गया. बच्चे बेहद खुश थे. आर्मी के इस प्रयास से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी.
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर पीड़ितों की मदद करने वाली संस्था मेक ए विश की तरफ से लगातार कुछ अनूठे प्रयास किए जाते हैं. इससे पहले इस संस्था की तरफ से यूकेजी के 7 साल के छात्र प्रभात रंजन को कैंसर के लास्ट स्टेज के दौरान एक दिन का पुलिस ऑफिसर बनने के सपने को पूरा करने का भी काम किया गया था. उस वक्त संस्था के प्रयासों से अपर महानिदेशक पुलिस पियूष मोर्डिया ने प्रभात को एक दिन का एडीजी बनाया था और अपने ऑफिस में उसे अपनी कुर्सी पर बैठाकर उसकी ख्वाहिश को पूरा किया था. आज इसी क्रम में 12 साल के दिव्यांशु और 8 साल के आदर्श को मिलिट्री मैन बनने का सपना पूरा करने का काम संस्था की तरफ से किया गया.
इसे भी पढ़े-ब्रेस्ट कैंसर का अलर्ट देगी ये स्पेशल ब्रा; पूरे दिन में बस एक मिनट पहनना होगा, मोबाइल में रिकॉर्ड होगा डाटा - Special BRA to Detect Breast Cancer
फाइलों पर किया साइन, फोन पर दिए ऑर्डर:संस्था ने दोनों बच्चों को एक दिन का मिलिट्री ऑफिसर बनने के लिए अधिकारियों से बात की और मिलिट्री अधिकारियों ने उनके इस सपने को पूरा करने के लिए इन्हें पूरा अधिकारियों वाला ट्रीटमेंट दिया. दोनों बच्चे जब अधिकारी की गाड़ी से कंपाउंड में पहुंचे तो मिलट्री कंपाउंड के बाहर मौजूद सुरक्षा जवानों ने इन्हें अधिकारियों की तरह ट्रीट करते हुए सलामी दी. जिससे बच्चे बेहद खुश हुए दोनों बच्चों का स्वागत कर्नल आशीष ने बुके देकर किया. इसके बाद ऑफिस में ले जाकर इन्हें पूरा काम समझाया. अधिकारी की कुर्सी पर बैठाया और फाइलों पर साइन करने से लेकर फोन पर ऑर्डर देने तक की प्रक्रिया को भी पूरा करवाया. यह बच्चे 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक 39 जीटीसी में रहे और अधिकारियों की तरह कामकाज को देखा और ऑर्डर भी दिए.