बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहली बार छठ व्रत किए दो भाइयों की डूबने से मौत, मातम में बदला छठ महापर्व - TWO BROTHERS DIED IN ROHTAS

रोहतास में दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई है. दोनों पहली बार छठ व्रत किए थे. इसके बाद महापर्व मातम में बदल गया.

कॉसेप्ट फोटो.
कॉसेप्ट फोटो. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 9:44 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में दर्दनाक हादसा हुआ है. लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत के आज तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसी दौरान जिले में छठी मइया का व्रत कर नहाने के दौरान दो युवक डूब गए.

रोहतास में डूबने से 2 युवकों की मौत : मिली जानकारी के मुताबिक, भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में नहर में छठ व्रत करने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों ही युवक आपस में ममेरा-फुफेरा भाई था. दोनों युवक इस बार छठ व्रत किया था.

अस्पताल पहुंचे परिजन. (Etv Bharat)

दोनों पहली बार किए थे छठ व्रत : मृतक अभिषेक कुमार तुर्की गांव का रहने वाला था. जबकि आयुष कुमार पिपरा गांव का ही था. दोनों की उम्र 18 वर्ष थी. दोनों इस बार छठ व्रत के उपवास में थे तथा आज सूर्य को अर्घ्य देने पिपरा गांव के नहर में पहुंचे थे. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिस कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई.

''छठ व्रत का उत्साह देखते ही देखते मातम में बदल गया. दोनों युवकों के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई है. हम लोगों को समझ में ही नहीं आया कि ये हादसा कैसे हो गया. दोनों गहरे पानी में चले गए.''- श्याम बिहारी सिंह, मृतकों के परिजन

आज रोहतास में हुए दो हादसे :बता दें कि रोहतास जिला में दो जगह डूबने की घटना हुई. पहली घटना तिलौथू में हुई, जिसमें सोन नदी में नहाने के दौरान पांच युवक डूब गए. जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो की तलाश जारी है. वहीं दो युवकों को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है. इस प्रकार छठ अर्घ्य के पहले दिन रोहतास जिला में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, एवं दो की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें :-

छठ पर आरा में बड़ा हादसा, सोन नदी में एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे, 2 की मौत, 1 की तलाश जारी

छठ महापर्व पर पूर्णिया में दर्दनाक हादसा, पूजा के लिए पत्नी कर रही थी इंतजार, घर पहुंचा पति का शव

बिहार में छठ पूजा से पहले बड़ा हादसा, घाट बनाने के दौरान 5 लोगों की डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details