उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में हादसा: ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत - Firozabad News - FIROZABAD NEWS

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद-एटा मार्ग पर बुधवार रात ट्रक की (road accident in Firozabad) टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों सहित तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है.

फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा
फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 11:36 AM IST

जानकारी देते एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (Video credit: ETV Bharat)

फिरोजाबाद :यूपी के फिरोजाबाद जनपद में बुधवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक ट्रक की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. युवक किसी समारोह से दावत खाकर देर रात लौट रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. वहीं, ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जसराना इलाके में शिकोहाबाद-एटा मार्ग पर बुधवार की देर रात हुई. मृतकों की शिनाख्त भी हो गई है. पुलिस के अनुसार, मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव इंदुमई निवासी सगे भाई विकास और सत्यवीर पुत्र कमलेश राजपूत, रानू पुत्र सुरेश चंद्र राजपूत जसराना इलाके के पाढ़म गांव में किसी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. देर रात लगभग साढ़े नौ बजे यह तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में गांव बनवारा के पास सामने की तरफ से आ रहे एक ट्रक से इनकी बाइक टकरा गई. हादसे में तीनों युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. मृतकों के जेब से मिले कागजों के आधार पर मृतकों की शिनाख्त हुई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी जानकारी दे दी है. जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में भीषण सड़क हादसा: अलीगढ़ में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को पिकअप रौंदा, मौके पर मौत

यह भी पढ़ें :तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details