बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में शौच करने गए दो भाइयों की चली गयी जान, पानी किनारे जाते ही करंट लगने से मौत - Two Brother Died In Nalanda - TWO BROTHER DIED IN NALANDA

Electric Shock In Nalanda: बिहार के नालंदा में दो भाइयों की मौत करंट लगने से हो गयी. दोनों भाई घर से बाहर शौच करने के लिए गया था. दोनों हाथ पैर धोने के लिए पानी भरे गड्ढा किनारे गया था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में करंट से दो किशोर की मौत
नालंदा में करंट से दो किशोर की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2024, 1:17 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में करंट से मौत का मामला सामने आया है. दो भाइयों की मौत एक साथ हो गयी. घटना नालंदा स्टेशन के पास की है. मृतक की पहचान कुल गांव निवासी गुलशन कुमार(14), पिता नकुल राम, टिकुली गांव निवासी सूरज कुमार(8), पिता टुनटुन राम के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

440 वोल्ट तार की चपेट में आयाः घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों परिवार में ममेरा-फुफेरा भाई था. परिजनों के अनुसार अहले सुबह रविवार को शौच के बाद गड्ढे में हाथ पैर धोने गया था. करंट लग गया. लोगों ने बताया कि खेत पटवन के लिए जर्जर पोल के सहारे 440 वोल्ट का तार खीचा हुआ था. बारिश और हवा के कारण तार टूटकर गिरा था. जैसे ही दोनों भाई पानी छुआ कि उसे करेंट लग गया.

"सुबह में शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान हाथ पैर साफ करने के लिए गड्ढा किनारे गया था. वहां पहले से तार गिरा था. दोनों को करंट लग गया और मौत हो गयी."-निकिता कुमारी

शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन (ETV Bharat)

गांव वालों ने देखा शवः घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के काफी देर के बाद कोई दूसरा व्यक्ति शौच के लिए गया तो उसने देखा कि दोनों भाई पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी गांव वालों को दी. जिससे परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटनास्थल पर छानबीन के लिए पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

लोगों ने किया सड़क जामः नाराज ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. मुआवजे को लेकर हंगामा करने लगे. काफी मशकत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधी और बुद्धिजीवियों के सहयोग से मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. नालंदा थानाध्यक्ष निशी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है.

"करेंट की चपेट में आने से दोनों किशोर की मौत हो गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. सरकारी सहायता के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा."-निशी कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःनालंदा में तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत, करमा पूजा के लिए मिट्टी लाने गयी थी - girls drowned in nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details