बागेश्वर:गढ़खेत रेंज के ओखल्सों में पूर्व सैनिक समेत दो सगे भाई आग बुझाने वक्त बुरी तरह से झुलस गए. बताया जा रहा है कि खेतों में लगी आग उनके घास के लूटे की तरफ बढ़ रही थी. ऐसे में लूटे को बचाने के चक्कर में दोनों भाई झुलस गए. जिन्हें ग्रामीणों ने आनन-फानन में बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के गढ़खेत रेंज के ओखल्सों में किसी व्यक्ति ने अपने खेत में खरपतवार जलाने के लिए आग लगाई थी. इसी दौरान तेज हवा चली और आग गांव के ही पूर्व सैनिक नारायण सिंह और उनके भाई प्रताप सिंह के घास के लूटे (घास का ढेर या टोली) की तरफ बढ़ने लगी. ऐसे में लूटे बचाने के लिए पूर्व सैनिक लूटे पर चढ़ गए.
तभी आग की लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. उन्हें बचाने के चक्कर में उनके भाई भी झुलस गए. घायलावस्था में दोनों को बागेश्वर के जिला अस्पताल भर्ती किया गया है. अस्पताल के डॉक्टर राजीव उपाध्याय ने बताया कि दोनों का इलाज किया जा रहा है. उनके हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य अंग आग से झुलस गया है.