उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में आग बुझाते वक्त बुरी तरह झुलसे पूर्व फौजी समेत दो भाई, अस्पताल में भर्ती - Two Brothers Burnt Bageshwar - TWO BROTHERS BURNT BAGESHWAR

Two Brothers Burnt in Bageshwar बागेश्वर के ओखल्सों में आग बुझाने के प्रयास में दो भाई बुरी तरह से झुलस गए. जिसमें एक पूर्व फौजी भी शामिल है. फिलहाल, दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानिए कैसे हुआ हादसा...

Bageshwar
बागेश्वर में धुंध (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 5, 2024, 9:27 AM IST

Updated : May 5, 2024, 10:12 AM IST

बागेश्वर:गढ़खेत रेंज के ओखल्सों में पूर्व सैनिक समेत दो सगे भाई आग बुझाने वक्त बुरी तरह से झुलस गए. बताया जा रहा है कि खेतों में लगी आग उनके घास के लूटे की तरफ बढ़ रही थी. ऐसे में लूटे को बचाने के चक्कर में दोनों भाई झुलस गए. जिन्हें ग्रामीणों ने आनन-फानन में बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के गढ़खेत रेंज के ओखल्सों में किसी व्यक्ति ने अपने खेत में खरपतवार जलाने के लिए आग लगाई थी. इसी दौरान तेज हवा चली और आग गांव के ही पूर्व सैनिक नारायण सिंह और उनके भाई प्रताप सिंह के घास के लूटे (घास का ढेर या टोली) की तरफ बढ़ने लगी. ऐसे में लूटे बचाने के लिए पूर्व सैनिक लूटे पर चढ़ गए.

तभी आग की लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. उन्हें बचाने के चक्कर में उनके भाई भी झुलस गए. घायलावस्था में दोनों को बागेश्वर के जिला अस्पताल भर्ती किया गया है. अस्पताल के डॉक्टर राजीव उपाध्याय ने बताया कि दोनों का इलाज किया जा रहा है. उनके हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य अंग आग से झुलस गया है.

इधर, वन विभाग के रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि ओखल्सों में नाप भूमि में लगाई गई आग नारायण सिंह के घास के लूटों की तरफ आ रही थी. उसे बचाने के चक्कर में दोनों झुलस गए. वहीं, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने बताया कि जंगल की आग लगातार बढ़ते जा रही है, जो अब ग्रामीणों की परेशानी का सबब बनते जा रहा है. जिस पर वन विभाग को तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए.

सोमेश्वर में वनाग्नि में 4 लोगों की हो चुकी मौत:वहीं, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने वन विभाग से झुलसे ग्रामीणों को मुआवजा देने की मांग की है. गौर हो कि बीती 2 मई को सोमेश्वर के स्यूनराकोट के जंगल में भीषण आग लग गई थी. जिसे बुझाते वक्त 2 महिलाओं समेत चार लोग झुलस गए थे. जिनकी बाद में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 5, 2024, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details