राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस शक में सालों ने ट्रेलर से कुचल कर जीजा को उतार दिया मौत के घाट - two brother killed brother in law

नागौर जिले के खड़काली गांव में दो भाइयों ने अपने ही जीजा की हत्या कर दी. भाइयों को शक था कि जीजा उसकी बहन को परेशान करता है. बीच बचाव में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई.

two brother killed brother in law by crushing him with trailer in nagaur
सालों ने ट्रेलर से कुचल कर जीजा की हत्या की

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 3:58 PM IST

नागौर. जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के खड़काली गांव में दो भाइयों ने अपने जीजा की ट्रेलर से कुचलकर हत्या कर दी. बीच बचाव करने आई एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. आरोपियों को शक था कि जीजा उनकी बहन को तंग करता है.

पांचौड़ी थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि आरोपी दुर्गाराम व किशनाराम पुत्र मोहनराम है. इनकी दो बहनों की शादी खड़काली गांव में हुई है. गत रात में एक भाई ने अपनी एक बहन को फोन कर कहा कि तुझे जीजा परेशान करता है, आज जीजा को सबक सिखाएंगे, हम आते हैं. इसके बाद दोनों भाई वहां पहुंचे और जीजा उम्मेदाराम पर ट्रेलर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके ही मौत हो गई. इससे पहले तीनों में आपस में विवाद भी हुआ. इसके बाद आरोपियों ने तेश में आकर यह कदम उठाया. इस घटना में बीच बचाव कर रही चुकी पत्नी ताजूराम गंभीर घायल हो गई.

पढ़ें:दर्दनाक : नागौर में सड़क किनारे खड़े परिवार पर पलटी स्कॉर्पियो गाड़ी, 8 महीने की गर्भवती समेत 4 की मौत

मची चीख पुकार: अचानक ट्रेलर चढ़ाने की इस घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. इस घटना के बाद आरोपी दुर्गाराम व किशना राम ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उसने आरोपियों का पीछा कर दोनों को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details