जशपुर रोड एक्सीडेंट, तेज रफ्तार 2 बाइक की टक्कर, 4 युवकों की गई जान
जशपुर में दो बाइक की टक्कर में चार घरों के चिराग बुझ गए. दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी तेज थी कि एक गाड़ी में तुरंत आग लग गई दूसरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार दो बाइक की आमने सामने से टक्कर से ये हादसा हुआ. तुमला थाना क्षेत्र के गंझियाडीह धान मंडी के पास की घटना है. हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज रायगढ़ में चल रहा है.
दो बाइक की टक्कर में 4 मौत:शुक्रवार को गंंझियाडीह गांव में रात 9 बजे दो बाइक का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया. एक बाइक पर 3 और दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे. दोनों ही बाइकर्स काफी स्पीड से गाड़ी चला रहे थे. इसी दौरान गंझियाडीह धान मंडी के पास उनका एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे मे चार युवकों की जान चली गई. दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक में तुरंत आग लग गई वहीं दूसरी बाइक के परखच्चे उड़ गए.
3 मृतकों की शिनाख्त हो गई है. एक का नाम खगेश्वर धोबी कोल्हेंझरिया निवासी, दूसरा चंदन नायक गंझियाडीह निवासी और तीसरे का नाम उमाशंकर निवासी कोल्हेंझरिया निवासी है. वहीं चौथे की पहचान नहीं हो पाई है. चारों शवों को फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखा गया है.- पत्थलगांव एसडीओपी
सीएम साय ने जताया दुख:छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने बाइक दुर्घटना में 4 युवकों की मौत पर दुख जताया है. एक्स पर उन्होंने लिखा- "मैं प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. घायल युवक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
जशपुर यातायात पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह और नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को गाड़ी धीरे चलाने और हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक किया जाता है. बावजूद इसके लोग ध्यान नहीं देते. ऐसे में खुद की जान तो जाती ही है कई परिवार भी बेसहारा हो जाते हैं.