बूंदी.जिले के कापरेन थाना क्षेत्र में दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार सुबह थाने के सामने से स्कूल जा रहे 7 वर्षीय छात्र के अपहरण का प्रयास किया, लेकिन छात्र की सूझबूझ से वे कामयाब नहीं हो सके. छात्र ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए थाने में जाकर अपनी जान बचाई. इस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए.
कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 8:30 बजे 7 वर्षीय छात्र स्कूल पढ़ने जा रहा था. थाने के बाहर दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने उसे रुकवाया, जिससे वह डर गया तथा भाग कर थाने के अंदर आ गया. छात्र की सूचना पर पुलिस तुरंत जवानों को मोटरसाइकिल से उनके पीछे भेजा, लेकिन कोई नहीं मिला. छात्र के दादा भूमिधर शर्मा निवासी कापरेन ने थाने में अपहरण के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पढ़ें:गैंगरेप के बाद नाबालिग हुई 6 महीने की गर्भवती, दो आरोपी गिरफ्तार
छात्र के दादा ने बताया कि उनका पोता सोमवार सुबह 8:30 बजे हर दिन की तरह थाने के पास स्थित सरस्वती स्कूल में पढ़ने जा रहा था. थाने के सामने बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उसे रुकवाया व एक रुमाल में कुछ डालने लगे, जिससे छात्र डर गया और तुरंत थाने के अंदर भाग गया. पुलिस ने वारदात के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दो नकाबपोश मोटरसाइकिल से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. मामले की जांच की जा रही है.
मौके पर जमा हुई भीड़: इस घटना की सूचना से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग कापरेन थाना पहुंचे और थानाधिकारी से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है.