दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा में दो बैटरी चोर गिरफ्तार, ट्रक माल‍िक के शोर मचाने से मौके पर पकड़े गए दोनों आरोपी - Two Thieves Arrested In Shahdara

शाहदरा जिले में बैटरी चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके कब्जे से 1 चाकू, 1 प्लास, 1 पेचकस, 1 कटर, 4 स्पैनर, लोहे की रॉड और दो चोरी की बैटरियां बरामद की गई.

शाहदरा में दो बैटरी चोर गिरफ्तार
शाहदरा में दो बैटरी चोर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 7:30 PM IST

नई द‍िल्‍ली : दिल्ली में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है. ताजा मामला शाहदरा ज‍िले के जगतपुरी थाना अंतर्गत इलाके का है. जिले से बैटरी चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोप‍ियों की पहचान शावेज (26) निवासी ओल्ड मुस्तफाबाद और वसीम उर्फ ​​नसीम (37) निवासी, पुराना मुस्तफाबाद के रूप में हुई है. चोर की कब्जे से एक चाकू, 1 प्लायर, 1 स्क्रूड्राइवर, 1 कटर, 4 स्पैनर, लोहे की रॉड और दो चोरी की बैटरी बरामद की गई.

बताया जा रहा है कि दो लड़के राजस्थान नंबर के ट्रक की बैटरी चोरी कर रहे थे. इस बीच ट्रक मालिक ने मौके पर दोनों लड़के को ट्रक से बैटरी चोरी करते हुए देख लिया तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. शोर सुनकर गश्त कर रही इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बैटरी चोरी करने वाले दो युवकों को पकड़ लिया.

पुलिस के मुताब‍िक, शिकायतकर्ता गिरधारी लाल मीना ने बताया कि उन्होंने 17 मई की सुबह करीब 7:30 बजे देखा कि दो लड़के उसके ट्रक नंबर RJ-52-GB-0777 से बैटरी चोरी कर रहे हैं. इसके बाद उसने च‍िल्‍लाना शुरू कर दिया, लेकिन चोर बैटरी निकालकर फरार हो गया. इसी बीच इलाके में गश्त पर निकली ईआरवी जब घटना स्थल पर पहुंची तो शिकायतकर्ता ने ईआरवी टीम को घटना के बारे में बताया. ईआरवी टीम में एएसआई सतवीर, हेड कांस्‍टेबल शंसवीर और आसमीन (आईओ) प्रमुख रूप से शाम‍िल रहे लोगों ने चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें :यूपी से दिल्ली में लूटपाट करने आया युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में चोरी की 5 गाड़ियां बरामद

कुछ देर बाद ही ईआरवी स्टाफों ने चोरों को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की. दोनों आरोप‍ियों में से शावेज की पहले से कोई आपराधिक संलिप्तता नहीं पाई गई. वहीं, एक मामले में वसीम उर्फ ​​नसीम की संलिप्तता का खुलासा हुआ है. आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार करने के बाद पुल‍िस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :फ्लाइट से गहने चोरी करने वाला ज्वेल थीफ गिरफ्तार, 110 दिन में 200 उड़ानों में सफर, इन लोगों को बनाता था शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details