उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: युवती ने फाड़ा पेपर, फर्जी प्रश्न पत्रों के साथ 122 लोग गिरफ्तार

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्रों के साथ दो लोगों को कानपुर में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ हनुमंत नगर में मुकद्मा दर्ज किया गया. वहीं हाथरस में तीन, मिर्जापुर में 5, आजमगढ़ में 7 और जौनपुर में 5 और प्रयागराज में 9 लोगों समेत कुल 122 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं संभल में युवती ने पेपर फाड़ दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:52 PM IST

लखनऊ: यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थी से पेपर लीक करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले व नकल का प्रयास करने वाले 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में पेपर लीक कराने के नाम पर ठगी करने व सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अलग-अलग तरीके से अभ्यर्थियों को ठगने व नकल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कहीं, पर अभ्यर्थियों को फर्जी पेपर उपलब्ध कराकर पेपर लीक करने के नाम पर ठगी की गई. कहीं पर ब्लूटूथ की मदद से अभ्यर्थियों को नकल करने का प्रयास किया गया. हालांकि एसटीएफ और पुलिस की सक्रियता से ठग, सॉल्व गैंग और मुन्ना भाई कामयाब नहीं हो सके हैं.

ब्लूटूथ का था सहारा, जैमर ने खेल बिगाड़ा: नकल कराने के नाम पर ठगी करने वाले पंकज शर्मा को एसटीएफ की टीम ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। पंकज के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पंकज अपने साथियों के साथ ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने का काम करता था. कांस्टेबल आनलाइन परीक्षा में धांधली करने के लिए उसने पूरा सेटअप तैयार किया था. लेकिन परीक्षा ऑफलाइन होने से उसकी प्लानिंग फेल हो गई. इसके बाद उसने ऑफलाइन परीक्षा में धांधली करने की योजना तैयार की. इसके लिए उसने ब्लूटूथ के सहारे अभ्यर्थियों को नकल कराने का आश्वासन दिया था. नकल कराने के लिए उसने अभ्यर्थियों से दस लाख रुपये की डिमांड की थी. कुछ पैसा एडवांस लिया गया. केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों की मदद से अभ्यर्थियों के साथ ब्लूटूथ सेंटर के अदंर भेजा गया, लेकिन जैमर लगे होने के चलते नकल नहीं हो सकी. एसटीएफ की सक्रियता से ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया.

कानपुर में यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नाम पर ठगी: परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने के सम्बन्ध में सूचना यूपी एसटीएफ को मिली थी. जानकारी अनुसार कानपुर साउथ के थाना हनुमन्त बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 साल्वर देर रात पकड़े गए. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुशवाहा टेन्ट हाऊस के पास कुछ लोग दो लोगो से मिलने आये है. इनके पास कई अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र भी हैं.

इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और हनुमंत विहार थाने की फोर्स पहुंची, तो कुशवाहा टेन्ट हाउस के पास खड़े दो युवक नितिन तोमर और सार्थक यादव को मौके से पकड़ लिया गया. पूछताछ में सार्थक यादव ने बताया कि वह खुद पुलिस भर्ती परीक्षा का अभ्यार्थी है. नितिन तोमर से पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में बात करने आया था. वहीं गिरफ्तार नितिन तोमर ने पूछताछ में बताया कि वह गाड़ी चलाता है. इसके पहले उसने एम्बुलेंस चालक 102, 108 की नियुक्ति के नाम पर भी ठगी की गयी थी. उसी दौरान नितिन की मुलाकात 108 एम्बुलेंस चलाने वाले हंसराज यादव से हुई थी, जिसने प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट करने और साल्वर से परीक्षा प्रश्न हल कराने की बात हुई थी.

हंसराज ने नितिन को 42 अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र वॉट्सऐप पर भेजे थे. इनसे पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने की बात हुई थी. नितिन ने सभी 42 प्रवेश पत्र सार्थक के मोबाइल वॉट्सऐप पर भेज दिये थे. दोनों ने मिलकर फर्जी पेपर सेट करे थे. इनके माध्यम से लोगों को ठगने का प्लान तैयार किया था.

तथा अन्य सम्पर्क सूत्रों से परीक्षा के पेपर सम्बन्धी जानकारियों प्राप्त कीं. कोचिंग सेन्टरों से मॉडल प्रश्न पत्र को असली बता कर हंसराज को भेजने की योजना बनाई. हंसराज ने कुछ अभ्यार्थियों से रुपये भी ले लिये थे. हंसराज को प्रश्नपत्र भेजकर रुपये कमाने की योजना बना रहे थे कि तभी एसटीएफ ने पकड़ लिया.

कानपुर में सॉल्वर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार:कानपुर में कल्याणपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत 4 साल्वर पकड़े गये. पुलिस और एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पेपर लीक कर रहे हैं. परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर को बिठकर परीक्षा दिलायी जा रही है. कल्याणपुर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अजय अतिरेक कटिया निवासी नेवादा सुजान थाना शिवराजपुर, वीरपाल सिंह उर्फ चिंटू निवासी सलेमपुर देवीपुर थाना रूरा, अनिल कुमार कटियार उर्फ रामजी निवासी भैसऊ थाना शिवराजपुर व नीरज कुमार पुत्र श्याम बाबू निवासी बिहार चौकी थाना डेरापुर हैं.

हाथरस में सॉल्वर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार:हाथरस-नोएडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने शनिवार को यूपी कांस्टेबल परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें सुभाष उर्फ गुरु जी पुत्र भरत सिंह निवासी महाराणा प्रताप इन्कलेव स्वर्ण जयंती नगर जनपद अलीगढ़, दीपक उर्फ संजय फौजी पुत्र भूदेव प्रसाद निवासी बाल बदरपुर थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ और मनोज कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम नगला सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस के नाम शामिल हैं. वहीं चौथा आरोपी कुंवरपाल उर्फ राजेश उर्फ राजा निवासी छतारी जनपद बुलन्दशहर फरार चल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. इन लोगों ने हर कैंडिडेट से 10-12 लाख रुपये तक लिये थे.

जौनपुर में यूपी कांस्टेबल परीक्षा का पेपर बेचते 5 लोग गिरफ्तार:जौनपुर में शनिवार को कांस्टेबल परीक्षा के पेपर बेचने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 8 लाख रुपये, एक स्कार्पियो गाड़ी, 4 प्रवेश पत्र और दो चेक बुक बरामद की गयीं. ये लोग पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से रुपयों की वसूली कर रहे थे. इन्होंने हर अभ्यर्थी से 6 से 8 लाख रुपये मांग रहे थे.

मिर्जापुर में नकली पेपर के साथ 5 लोग पकड़े गये: पुलिस ने कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगी रोड स्थित आरआर इंटर कॉलेज के पास छापेमारी की. वहां से 5 लोगों को पकड़ा गया. ये लोग यूपी कांस्टेबल परीक्षा का फर्जी पेपर देकर लोगों से रुपये वसूल रहे थे. इसमें तीन लोग बेचने वाले तथा दो खरीदने वाले अभ्यार्थी हैं. इनमें संजय कुमार मौर्या ग्राम बरजी मुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मिर्जापुर, रतन कुमार मौर्या पहाड़ी बरकछा थाना देहात जनपद मिर्जापुर और मुन्नू बिन्द दुल्हापुर राजपुर थाना पड़री जनपद का रहने वाले हैं.

रतन कुमार मौर्य विशाल इंटर कॉलेज का लिपिक है. यह तीनों फर्जी पेपर बेचा करते थे. सुनील कुमार मौर्य, भेवर करमनपुर थाना पड़री जनपद मिर्जापुर और राम मूरत यादव जयापुर थाना देहात जनपद मिर्जापुर के रहने वाले हैं. ये दोनों परीक्षा दे रहे थे.

आजमगढ़ में नकल कराने का झांसा देने वाले 7 लोग गिरफ्तार: पुलिस आरक्षी परीक्षा में नकल कराने का झांसा डेकर रुपये वसूलने वाले गिरोह के सात सदस्यों को परीक्षा के पहले आजमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 14 लाख रुपये का चेक, 7360 रुपये कैश, 06 फर्जी आधार कार्ड, 10 मोबाइल, स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गयी. अभियुक्तों में संजय यादव पुत्र स्व रामराज यादव निवासी कुम्भ मठिया थाना बरदह जनपद आजमगढ़, रोहित गुमा पुत्र भरतलाल गुप्मा निवासी वार्ड नम्बर 2, अम्बेडकरनगर कस्बा व थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, हरिवंश यादव पुत्र सुखई यादव निवासी दिवाकर पुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर और भीम यादव पुत्र स्वर्गीय मोती यादव निवासी खनियरा थाना देवगाव जनपद आजमगढ़ शामिल हैं.

इनके अलावा कैलाश यादव पुत्र श्यामजीत यादव निवासी ग्राम जैतीपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़, राजेश तिवारी पुत्र स्वर्गीय सभाकर तिवारी निवासी ग्राम जियासह थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ और पवन कुमार सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम भगेही थाना रामपुर जिला जौनपुर को भी गिरफ्तार किया गया.

संभल में पुलिस भर्ती की परीक्षा दे रही युवती ने फाड़ा प्रश्न पत्र: संभल जनपद मुख्यालय के स्याद्वाद कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 434 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे. इसी केंद्र में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के खामपुर लुहारी गांव निवासी सविता पुत्री प्रकाश सिंह भी परीक्षा दे रही थी. अचानक सविता ने अपना प्रश्न पत्र फाड़ दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. शोर सुनकर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और युवती को हिरासत में ले लिया. युवती मानसिक स्थिति खराब बतायी गयी. इसके बाद उसे एंबुलेंस से घर भेज दिया गया.

ट्रेनों में जुटी परीक्षार्थियों की भीड़:प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शनिवार को लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटी. एक लाख के करीब यात्री ट्रेनों और बसों के जरिए लखनऊ पहुंचे. परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वापसी के लिए परीक्षार्थी चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ जंक्शन और शहर के विभिन्न बस स्टेशनों पर ट्रेन और बस पकड़ने पहुंचे तो रेलवे और रोडवेज की सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गईं. परीक्षार्थियों का हुजूम स्टेशनों पर उमड़ा. एक तरफ वापसी वाली ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ जुटी तो दूसरी तरफ रविवार को दूसरे दिन की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थी भी स्टेशन पर पहुंचने लगे. इससे पैर रखने की जगह भी चारबाग रेलवे स्टेशन पर नहीं बची.

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने स्पेशल व्यवस्था की है. प्रयागराज मंडल रेलवे प्रयागराज जंक्शन से 08 स्पेशल गाड़ियां चलाा रहा है. इसके अलावा कानपुर से 08 तथा इटावा और मैनपुरी से 04 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.

प्रयागराज में सॉल्वर गैंग के 9 लोग गिरफ्तार: पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले प्रयागराज की झूसी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. यहां सॉल्वर गैंग के 9 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस के साथ एसओजी नगर ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा. इनके पास से ब्लूटूथ सहित परीक्षा में इस्तेमाल होने वाली अन्य डिवाइस बरामद किये गये.

गाजीपुर में पहले दिन 1322 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा:उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा शनिवार को 45 परीक्षा केंद्रों पर हुई. दो पालियों में कुल 36000 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना था. पहले दिन 1322 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

वाराणसी में दो मुन्ना भाई पकड़े गएःवाराणसी में दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया की परीक्षा के दौरान शनिवार को प्रथम पाली में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज बढैनी में दूसरे अभ्यार्थी के स्थान पर के बिहार नालंदा निवासी राजाराम को आधार कार्ड बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा गया. वहीं, दूसरी ओर परीक्षा केंद्र के बाहर ही चेकिंग के दौरान बलिया निवासी विश्वा प्रताप को हिरासत में लिया गया है.

संतकबीरनगर में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा साल्वर गिरफ्तारःसंतकबीरनगर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे साल्वर को परीक्षा करा रहे कर्मचारियों ने हस्ताक्षर मिलान के दौरान धर दबोचा .पकड़ा गया आरोपी रोहतास सासाराम बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.

बरेली में पुलिस भर्ती में सेंधमारी की कोशिश, चार आरोपी गिरफ्तारःबरेली एसटीएफ की यूनिट ने पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने और पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने अलीगढ़ के रहने वाले पंकज शर्मा, शिवम चौधरी, सत्यवीर सिंह और बदायूं का रहने वाले गौरव शर्मा को जब विरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि यह गैंग पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने आया था. यह गैंग पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों को अपने जाल में फांसकर पेपर आउट कराने, परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने का काम करने में लगा हुआ है।

गोरखपुर में 4 साल्वर और 2 अभ्यर्थी समेत 6 गिरफ्तारःपुलिस भर्ती परीक्षा में गोरखपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से, 4 साल्वर, दो अभ्यर्थी सहित 6 लोग गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए लोगों में बिहार के लोग शामिल हैं। थाना कोतवाली के मारवाड़ा इण्टर कालेज बक्शीपुर में अंकित कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर शशि भूषण कुमार को गिरफ्तार किया गया। यह थाना सौरबाजार जिला सहरसा बिहार का रहने वाला है. इसी तरह इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स से सॉल्वर अंजनी कुमार उर्फ मनीष कुमार निवासी बिहार और अभ्यर्थी दुर्गेश यादव, निवासी जगतबेला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सीक्रेट हार्ट इंटर कॉलेज से सॉल्वर विकास कुमार यादव निवासी बिहार और अभ्यर्थी बलिराम निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार थाना गोरखनाथ के उर्मिल यूनिक एकेडमी साकेतपुरी में द्वितीय पाली के अभ्यर्थी विवेक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर धीरेन्द्र कुमार गिरफ्तार किया गया।

महराजगंज में पकड़ा गया मुन्ना भाई, मचा हड़कपःमहराजगंज के दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार केंद्र पर सम्भारु निषाद के स्थान पर परीक्षा दे रहे अनु पुत्र रामविलास निवासी हाजीपुर थाना हाजीपुर जनपद वैशाली को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- ताज महोत्सव 2024: कल्चरल नाइट होगी बेहद खास, देखें प्रोग्राम और कलाकारों की पूरी लिस्ट

Last Updated : Feb 17, 2024, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details