राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दिनदहाड़े बैंक लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों को धौलपुर से दबोचे

भरतपुर पुलिस ने इस वर्ष जनवरी में हुई बैंक लूट के मामले में दो आरोपियों को धौलपुर से गिरफ्तार किया है.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

दिनदहाड़े बैंक लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दिनदहाड़े बैंक लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में इसी साल 12 जनवरी को दिनदहाड़े पीएनबी बैंक में घुसकर कैश लूट ले जाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके दोनों को धौलपुर से दबोचा है. दोनों आरोपी धौलपुर जिले के ही रहने वाले हैं.

उद्योग नगर थाना प्रभारी हनुमानसहाय ने बताया कि शहर के न्यू रीको एरिया में 12 जनवरी 2024 को पीएनबी बैंक में हेलमेट पहने दो बदमाश घुस गए, जबकि तीसरा बैंक के गेट पर पहले से हथियार लेकर खड़ा था. तीनों बदमाश दिनदहाड़े बैंक के काउंटर से कैश लूट कर ले गए थे. घटना के फोरेंसिक टीम और एमआईयू टीम ने साक्ष्य संकलित किए थे. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज तकनीकी साक्ष के आधार पर दो आरोपियों की पहचान की गई. दोनों आरोपियों धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी अजीत (24) और धौलपुर के ही कंचनपुर थाना के मुरावली निवासी शिब्बू (30) को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: भरतपुर में दिनदहाड़े तीन बदमाश पीएनबी बैंक में फायरिंग कर लूट ले गए 23 हजार रुपए

यह थी घटना:पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक अंकुश मित्तल ने मामला दर्ज कराया था. इसमें लिखा था कि दोपहर 02.35 बजे दो अज्ञात बदमाश बैंक में घुसे, जिन्होंने हेलमेट पहने हुए थे. कैश काउंटर पर कैशियर कविता कुमारी व विकास शर्मा बैठे हुए थे. हेलमेट पहने बदमाश बैंक में पासबुक प्रिन्टिंग मशीन के पास लगी बैंच पर बैठ गया और दूसरे बदमाश ने कैश काउंटर पर आकर पैसे निकालने के लिए पर्ची मांगी, जिस पर उसे पहले मुंह पर से मफलर हटाने के लिए कहा तो उसने अपना मफलर नीचे कर लिया. उसका चेहरा देखा था. फिर वह पर्ची लेकर अपने साथी के पास जाकर बैंच पर बैठ गया. दोनों बदमाश बैंच पर बैठकर धीरे-धीरे आपस में बात करने लगे.

मित्तल ने बताया कि उसके बाद बैंक में फायर की आवाज हुई. फायर की आवाज सुनकर कैशियर कविता घबराकर उसके पास आ गई. उसने देखा तो हेलमेट पहना व्यक्ति पिस्टल लेकर सामने दिखाई दिया, जिसने बैंक की छत की तरफ फायर किया और वह काउंटर टेबल पर सबको हथियार दिखाकर धमकाता रहा. तभी इनका तीसरा साथी भी हथियार लेकर बैंक के अन्दर आ गया और हथियार दिखाकर धमकाने लगा. इस बीच मफलर वाला व्यक्ति कैश काउंटर की तरफ गया और कैश काउंटर पर रखे हुए 24,380 रुपए लूट लिए. तभी मौका पाकर शाखा प्रबंधक ने अलार्म बजा दिया, जिस पर सायरन की आवाज सुनकर तीनों लुटेरे बैंक से भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details