नई दिल्ली:राजधानी के वसंत कुंज डी ब्लॉक में रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी के घर से चोरी का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की है, जब रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी अभय कुमार सिंह अपने कमरे में सो रहे थे. इस दौरान तेज आवाज सुनकर उनकी आंखे खुली तो उन्होंने चोरों को देखा. जब उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसपर उनकी पत्नी और बेटा भी वहां आया.
इस दौरान चोरों ने अधिकारी और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू की. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि घुसपैठियों ने परिवार के सदस्यों और नौकर को चोरों ने कमरे के अंदर से बंद कर दिया था और वहां से फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, 5 करोड़ की नशीली बरामद, 3 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
इसके बाद फोरेंसिंक टीम ने महत्वपूर्ण मौके के सुराग इकट्ठे किए और आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमें गठित की गई. टीम ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और महज 12 घंटे के भीतर मेरठ के रहने वाले शातिर आरोपी चोर जितेंद्र उर्फ जीतू (पुत्र संतराम) के अलावा रिसीवर अरुण को भी राजनगर पालम गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से चोरी किए गए तीन लैपटॉप बरामद किए गए. जानकारी के अनुसार रिसीवर अरुण, जीतू का परिचित है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-उत्तम नगर मर्डर केस: क्राइम ब्रांच ने 24 साल बाद वांटेड आरोपी को बिहार से दबोचा, जानें पूरा मामला