छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के 12 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ - Cop of Month - COP OF MONTH

ड्यूटी के दौरान बेहतर काम करने वाले 12 पुलिस अफसरों को आज रायपुर में सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में पुलिस लाइन रायपुर के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा का नाम भी शामिल रहा. एसएसपी रायपुर ने कॉप ऑफ द मंथ में चुने गए लोगों को सम्मानित किया.

excellent work in Raipur district
कॉप ऑफ द मंथ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 9:41 PM IST

रायपुर:एसएसपी संतोष सिंह ने पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने "कॉप ऑफ द मंथ" पुरस्कार देने की शुरुआत की है. SSP रायपुर द्वारा कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से रायपुर पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा को लगन और जिम्मेदारी से कार्य करने और बेहतर बल प्रबंधन के लिए, निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा निजात के तहत नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम और कार्रवाई करने के लिए कॉप आफ द मंथ से सम्मानित किया.

कॉप ऑफ द मंथ:एसआई यू.एन. शांत जो थाना अभनपुर में तैनात हैं उनको भी सम्मानित किया गया. एसआई ने अवैध शराब जब्ती बड़ी भूमिका निभाई थी. आरक्षक धनेश रात्रे को थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन में परिवहन करते गांजा बरामद करने के लिए सम्मानित किया गया. एएसआई सोबवंत सिंह रावत को सौपे गए कार्यों का उत्कृष्ट तरीके से निर्वहन करने सम्मानित किया गया.

इनको मिला सम्मान: आर. भूपेंद्र कुमार मिश्रा एसीसीयू को थाना टिकरापारा क्षेत्र में हुए चोरी में आरोपी को पकड़ने और 12 लाख रुपए का सामान पकड़ने के लिए सम्मानित किया गया. प्रधान आरक्षक रविकांत पांडे एसीसीयू को थाना देवेंद्र नगर क्षेत्र में हुए चोरी में आरोपी को पकड़ने और 30 लाख रुपए का सामान बरामद करने पर सम्मानित किया गया. एएसआई अतुलेश राय और आर. अरुण कुमार ध्रुव थाना टिकरापारा को कमल विहार क्षेत्र में महिला का शव मिलने पर अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार करने पर सम्मानित किया गया. आर. सुरेंद्र सिंह थाना खरोरा को चोरी के 2 मामले में आरोपी को पकड़ने और सामान बरामद करने के लिए सम्मानित किया गया. आर. प्रमोद चंदेल थाना न्यू राजेंद्र नगर को चोरी के आरोपी को सामान पकड़ने और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन बरामद करने के लिए सम्मानित किया गया. आरक्षक मोहम्मद राजिक एसीसीयू को एमडी ड्रग्स के सिंडिकेट पर कार्रवाई करने के सराहनीय कार्य के लिए एसपी कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र दिया गया: चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थाना और चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा. पुलिस अधीक्षक रायपुर के मुताबिक ''जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.''

लापरवाही पर गिरी गाज:कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और अशोभनीय आचरण पर 3 आरक्षकों को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया गया. जिसमें प्रधान आरक्षक यूसुफ खान कबीरनगर थाना को आम जनता के साथ मारपीट और अशोभनीय आचरण के लिए सस्पेंड किया गया. रक्षित केन्द्र रायपुर से मुल्जिम पेशी कराने गए आरक्षक विकास अग्रवाल एवं आरक्षक शिवानंद साहू को उनकी अभिरक्षा से आरोपी फरार होने पर निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं.

महादेव ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पांच पैनलिस्ट अरेस्ट, पुणे जाकर रायपुर पुलिस ने दबोचा - Mahadev online betting
बलौदाबाजार हिंसा में भीम आर्मी के छ्त्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े सहित 3 आरोपी अरेस्ट, गिरफ्तारी का आंकड़ा पहुंचा 148 - Balodabazar violence
रायपुर में आठवीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान - Woman dies by suicide in Raipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details