हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में टायर फटने से बेकाबू ट्रक दो कारों से टकराया, हादसे में डॉक्टर की मौत - FARIDABAD TRUCK CARS ACCIDENT

फरीदाबाद में टायर फटने से बेकाबू ट्रक दो कारों से टकरा गई. हादसे में एक की मौत हो गई.

accident in faridabad
फरीदाबाद में हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2025, 11:54 AM IST

फरीदाबाद:जिले में ट्रक के टायर फटने से भयानक हादसा हो गया. ट्रक दो कार से टकरा गई. हादसे में कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई. जबकि एक कार के एयर बैग खुलने से एक शख्स की जान बच गई. वहीं, दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. मृतक निजी अस्पताल में डॉक्टर था. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हादसे में एक की मौत: ये पूरी घटना सोना रोड की है. बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पाली गांव के पास एक ट्रक का टायर फटा और वो दो कार से टकरा गई. कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई. जबकि एक अन्य कार सवार की जान किसी तरह बच गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

फरीदाबाद में टायर फटने से बेकाबू हुआ ट्रक (ETV Bharat)

हमें सूचना मिली थी कि हादसा हुआ है, जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. टीम जांच में जुट गई. जांच के दौरान टीम ने देखा कि एक बड़े ट्रक का टायर फट गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई. फिलहाल डॉक्टर के शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -सतीश कुमार, पाली चौकी इंचार्ज

जांच में जुटी पुलिस:प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि "टक्कर इतनी भयानक थी कि कार ड्राइवर कार के ही अंदर बुरी तरह फंस गया. कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. हालांकि डॉक्टर दक्ष की मौके पर ही मौत हो गई. एक कार सवार की जान एयरबैग खुलने के कारण बची." मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:कैथल में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, सीसीटीवी में कैद पूरी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details