उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राशन से लदा ट्रक टोंस नदी में समाया, चालक ने कूदकर बचाई जान - Truck fell into Tons River - TRUCK FELL INTO TONS RIVER

Truck fell into Tons River विकासनगर में राशन से भरा ट्रक टोंस नदी में गिर गया. गनीमत रही कि चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक में चालक के अलावा दूसरा कोई नहीं था.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 4:05 PM IST

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर में हरिपुर-कोटी-इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह करीब चार बजे इच्छाड़ी डैम के समीप राशन से लदा ट्रक टोंस नदी में समा गया. गनीमत रही कि ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को नदी से निकालने में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल के सिरमौर जिले में स्थित काले अम्ब से चला राशन से लदा ट्रक हिमाचल के नेरूआ के लिए हरिपुर-कोटि-इच्छाड़ी मोटर मार्ग से होते हुए जा रहा था. शनिवार सुबह करीब 4 बजे जैसे ही ट्रक इच्छाड़ी डैम के पास पहुंचा तो ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई. इससे चालक ट्रक से नियंत्रण को बैठा और ट्रक खाई की और गिरने लगा. ट्रक को गिरता देख वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक दो सौ मीटर खाई में गिरने के बाद टोंस नदी में जा समाया. गनीमत रही कि वाहन में चालक के अलावा अन्य सवार नहीं था. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना क्षेत्रीय पटवारी को दी.

मौक पर पहुंचे क्षेत्रीय पटवारी गुलशन हैदर ने बताया कि वाहन चालक की पहचान अजयपाल निवासी बद्रीपुर धर्मावाला थाना सहसपुर के रूप में हुई है. फिलहाल, ट्रक को टोंस नदी से निकालने की जद्दोजहद जारी है. पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं और ट्रक को नदी से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ट्रक में लाखों का राशन था.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ का दर्द! बीमार महिला को डंडी कंडी से 6 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल - Kamra Village Road Problem

ABOUT THE AUTHOR

...view details