विकासनगर: देहरादून के विकासनगर में हरिपुर-कोटी-इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह करीब चार बजे इच्छाड़ी डैम के समीप राशन से लदा ट्रक टोंस नदी में समा गया. गनीमत रही कि ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को नदी से निकालने में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल के सिरमौर जिले में स्थित काले अम्ब से चला राशन से लदा ट्रक हिमाचल के नेरूआ के लिए हरिपुर-कोटि-इच्छाड़ी मोटर मार्ग से होते हुए जा रहा था. शनिवार सुबह करीब 4 बजे जैसे ही ट्रक इच्छाड़ी डैम के पास पहुंचा तो ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई. इससे चालक ट्रक से नियंत्रण को बैठा और ट्रक खाई की और गिरने लगा. ट्रक को गिरता देख वाहन चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक दो सौ मीटर खाई में गिरने के बाद टोंस नदी में जा समाया. गनीमत रही कि वाहन में चालक के अलावा अन्य सवार नहीं था. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना क्षेत्रीय पटवारी को दी.