उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर में एक की मौत, दूल्हा-दूल्हन समेत 35 घायल - Jhansi ROAD ACCIDENT - JHANSI ROAD ACCIDENT

झांसी में शुक्रवार बारात से लौट रही बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दूल्हा-दुल्हन समेत बस में सवार 35 अन्य लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:06 PM IST

झांसी:झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी बस को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें दूल्हा-दुल्हन सहित लगभग 35 लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 48 लोग सवार थे. वहीं, घायलों को इलाज के लिए झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे में एक की मौत:सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया है कि कानपुर से झांसी आई बस में 48 बाराती सवार थे. शुक्रवार को बस वापस कानपुर जा रही थी. जैसे ही बस झांसी जनपद के मोठ थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे गुरुदेव ढाबा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. इसमें कानपुर निवासी 40 वर्षीय रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूल्हा-दुल्हन समेत 35 अन्य लोग घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मोठ थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से 8 गंभीर रूप से घायल लोगों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन को भी हल्की चोट लगी है. उनका भी इलाज चल रहा है.

मेरठ में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिंड़ंत में युवक की मौत:मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर नालपुर कट के पास गुरुवार देर रात फॉर्च्यूनर कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो गयी. इसमें एक युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: मां से अभद्रता पर बड़े भाई की ईंट मारकर हत्या, आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार - Jhansi Crime News

ये भी पढ़ें: महिला की मौत के बाद शव ले जाने को लेकर ससुराल और मायके पक्ष के लोग भिड़े - Jhansi News

Last Updated : Apr 19, 2024, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details