उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार दिल्ली बाईपास पर चलती ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान - ROORKEE TRUCK FIRE

रुड़की में एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग पर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल काबू पाया.

Truck Fire in Roorkee
रुड़की में ट्रक में लगी भीषण आग (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 11:01 AM IST

रुड़की:हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली के क्षेत्र में एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ट्रक में रखे लाखों रुपए का सामान को जलने से बचा लिया.

जानकारी के मुताबिक बीती देर रात फायर यूनिट मंगलौर को सूचना मिली कि हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर के पास अब्दुल कलाम चौक पर एक ट्रक में आग लग गई. सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर उन्होंने देखा कि ट्रक में भयंकर आग लगी हुई थी, जिसके बाद फायर यूनिट द्वारा तत्काल मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त ट्रक के केविन में लगी. आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका और ट्रक में लगी आग को फैलने से भी रोका गया.

हरिद्वार के मंगलौर में चलती ट्रक में लगी आग (Video-ETV Bharat)

गनीमत रही कि आग डीजल टैंक की तरफ नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं फायर यूनिट की सतर्कता और तत्काल कार्रवाई से डीजल टैंक और ट्रक में रखा लाखों रुपये का सामान जलने से बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक ऋषिकेश से हरियाणा की ओर सामान लेकर जा रहा था, मंगलौर बाईपास पर अचानक ट्रक के केबिन से धुआं निकलता देख ट्रक चालक और परिचालक द्वारा वाहन को सड़क पर खड़ा कर कर दिया गया व दोनों नीचे उतर गए.

इसी बीच ट्रक में तेजी से आग फैल गई, बताया जा रहा कि आग लगने से ट्रक के केविन आदि जल गए, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह ट्रक के केबिन में लगे वायरो में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. ट्रक चालक ओमकार सिंह निवासी ऋषिकेश और परिचालक गुलाब सिंह निवासी उत्तर प्रदेश होना बताया गया है. ट्रक स्वामी गुरमीत सिंह निवासी ऋषिकेश भी मौके पर पहुंचे. वाहन स्वामी ने फायर सर्विस की तत्काल कार्रवाई की सराहना की.
पढ़ें-देहरादून में वर्कशॉप में लगी भीषण आग, कार जलकर हुई खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details