औरैया: जिले में भीषण हादसा हो गया. अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के भीखेपुर में हाईवे पर गुरुवार को गलत दिशा में आ रही एक बस को एक ट्राले ने टक्कर मार दी. इसमें 21 लोगों घायल हो गए. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया, जिनमें से 10 गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया.
बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि कानपुर शिव कटरा चकेरी निवासी चंद्रशेखर पुत्र रामजी लाल की बेटी की शादी आगरा में मुरथल से होनी है. उसके लिए चंद्रशेखर अपने परिवार व रिश्तेदारों को बस से लेकर आगरा जा रहे थे. दोपहर लगभग 12.30 बजे बस रास्ता भटकने के कारण चालक बस को हाईवे पर दूसरी तरफ ले गया तभी सामने की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्राले ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें 21 लोग घायल हो गए. 10 गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया.
वहीं, इसको लेकर एसपी चारू निगम ने बताया कि कानपुर के रहने वाले एक व्यापारी अपनी बेटी की शादी के लिए आगरा जा रहे थे. तभी भीखेपुर के समीप बस में सामने से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी. इसमें बस सवार 21 लोग गंभीर घायल हो गए. इसके बाद घायलों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया.
खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्राली, दो की मौत, एक घायल