झुंझुनू: शहीद स्मारक पार्क में 12वीं बटालियन दी राजपूताना राइफल्स (इच्छामति बटालियन) के सेवारत और सेवानिवृत अधिकारी, जेसीओ और जवानों ने 15 दिसंबर, 1971 को बांग्लादेश में पाकिस्तान के विरुद्ध लड़ी गई ऐतिहासिक लड़ाई में वीर गति को प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए और वीरांगनाओं का सम्मान भी किया गया.
बटालियन ने 15 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध लड़ा था. इसमें तीन प्रमुख पाकिस्तानी ट्रेनिंग सेंटर-शेदपुर, रंगपुर और विनाजपुर से हथियार, गोला-बारूद समेत अन्य महत्वपूर्ण सामग्री कब्जे में लेकर शत्रु सेना की कमर तोड़ दी. इच्छामति नदी पर विजय हासिल करने के बाद बटालियन को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा 'इच्छामती बैटल ऑनर' से सम्मानित किया गया और बटालियन का नाम भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया गया.