झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर अनुपम को दी गई श्रद्धांजलि, गोली मारकर की गई थी हत्या - Tribute paid to Sub Inspector

Sub Inspector Shot Dead. रांची के रिम्स अस्पताल में सब इंस्पेक्टर के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन लाया गया. जहां शनिवार को रांची पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

tribute-paid-to-sub-inspector-anupam-in-police-line-of-ranchi
सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 5:11 PM IST

रांची:स्पेशल ब्रांच में तैनात दिवंगत सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप को रांची पुलिस लाइन में शनिवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सब इंस्पेक्टर अनुपम की शुक्रवार देर रात रांची के कांके रिंग रोड के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद रांची के रिम्स अस्पताल में सब इंस्पेक्टर के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर पुलिस लाइन लाया गया.

सब इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि

2018 बैच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप को रांची पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. रिम्स अस्पताल में अनुपम के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन लाया गया. जहां सीनियर पुलिस अधिकारियों और अनुपम के साथी सब इंस्पेक्टर्स ने श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने के दौरान दिवंगत अनुपम के परिजन भी मौजूद रहे. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार, रांची डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा सहित कई पुलिस अधिकारी रांची पुलिस लाइन पहुंचे थे.

खूंटी में हो सकता अंतिम संस्कार

साल 2014 में बीआईटी सिंदरी से बीटेक करने वाले अनुपम 2018 में झारखंड पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर बहाल हुए थे. इसके बाद उनकी पोस्टिंग स्पेशल ब्रांच में की गई थी. अनुपम झारखंड के खूंटी जिले के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार खूंटी में ही किया जाएगा.

गोली मारकर की गई हत्या

बता दें कि शुक्रवार की देर रात अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित एक होटल में गए थे. इसी दौरान लौटने समय अपराधियों ने सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थे कार्यरत

ये भी पढ़ें:दारोगा के मर्डर पर बोले डीजीपी- छोटे भाई को मारा गया है, किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details