उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2008 में विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हुए थे मनमोहन सिंह, मौन रखकर दी गई पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि - MANMOHAN SINGH PASSES AWAY

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट मां गंगा की आरती से पूर्व श्रद्धालुओं ने रखा दो मिनट का मौन, गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने किया याद

गंगा आरती में पूर्व पीएम को दी गई श्रद्धांजलि.
गंगा आरती में पूर्व पीएम को दी गई श्रद्धांजलि. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 10:27 PM IST

वाराणसीःधर्म और अध्यात्म नगरी काशी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को अनोखी श्रद्धांजलि दी गई. सभी ने हाथों में फोटो लेकर प्रधानमंत्री को नाम आंखों से श्रद्धांजलि दिया और उनके कार्यकाल को याद किया. काशी के गंगा सेवा निधि द्वारा की जाने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती से मनमोहन सिंह का गहरा लगाव था. यही वजह है कि वह एक बार इस गंगा आरती में भी शामिल हुए थे.

वर्ष 2008 में इसी दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में हुए थे. शामिल इसके साथ ही आज घाट पर 1001 दीपों से श्रद्धांजलि लिख कर किया गया नमन किया गया. साल 2008 में स्वर्गीय मनमोहन सिंह पूर्व प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए थे. उस समय जल पुलिस से ही मां गंगा को नमन किए थे. प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय व श्रीधर पाण्डेय द्वारा मां गंगा का पूजन कराया था. साथ सेवा निधि के संस्थापक अध्यक्ष पंडित स्वर्गीय सतेंद्र मिश्र व संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा द्वारा स्वागत किया गया था.

घाट पर 1001 दीप जलाकर दी गई श्रद्धांजलि. (Photo Credit; ETV Bharat)
गंगा शिव निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री और विद्वान अर्थव्यवस्थापक स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दिया गया है. भक्तों ने हाथों में फोटो लेकर उन्हें नमन किया. इसके साथ ही बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से यह कामना किया गया कि भगवान श्रद्धा मनमोहन सिंह को अपने चरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को साहस प्रदान करें. काशी की जनता ने पूरे विश्व में प्रसिद्ध गंगा आरती में आज 2 मिनट का मौन भी पूर्व प्रधानमंत्री के लिए रखा गया.

गंगा सेवा निधि परिवार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को शत-शत नमन करती है. एवं मां गंगा से उनके आत्मा की शांति के लिए प्राथना करती है. इस दौरान गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-कौन सी कार पसंद करते थे मनमोहन सिंह, उनके बॉडीगार्ड रहे इस मंत्री ने किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details