जशपुर में आदिवासी महिला से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी झारखंड से गिरफ्तार - Tribal woman raped in Jashpur - TRIBAL WOMAN RAPED IN JASHPUR
जशपुर में आदिवासी महिला से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है. इस केस में पुलिस ने 2023 में ही एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया था.
आदिवासी महिला से दुष्कर्म मामले में फरार आरोपी झारखंड से गिरफ्तार (ETV Bharat)
जशपुर:छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने जिले के दनगरी वाॅटरफाॅल में हुए आदिवासी युवती के गैंगरेप के आरोपी को झारखंड के गढ़वा से गिरफ्तार किया है. इससे पहले साल 2023 में पुलिस ने बिहार के बेगूसराय से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवती को वॉटरफॉल घुमाने के बहाने ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
घूमने ले जाने के बहाने किया दुष्कर्म:ये पूरी घटना जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के पणडरापाठा चौकी की है. यहां 4 सितंबर 2023 को बलरामपुर की आदिवासी युवती को बहला-फुसला कर दो युवकों ने दनगरी वाटरफॉल लाया. यहां दोनों ने आदिवासी युवती से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. दोनों युवक युवती को जबरदस्ती खींचते हुए झाड़ी में ले गए और दुष्कर्म किया. इसके बाद दोनों आरोपी युवती को वहां छोड़कर फरार हो गए.
युवती को घूमाने ले जाने के बहाने दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार किया था. दूसरा आरोपी फरार था. पुलिस ने झारखंड से उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी शातिर है. बार-बार वो अपना ठिकाना बदल रहा था. विशेष टीम गठन कर पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इनाम दिया गया है.-शशिमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर
फरार आरोपी झारखंड से गिरफ्तार: इसके बाद युवती ने थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376, 376(डी), 294, 34 भा.द.सं. और 3(2-V) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को बिहार के बेगूसराय थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव से 10 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा आरोपी फरार था. पुलिस ने झारखंड के गढ़वा से दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.