डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके डिंडोरी जिले के मनोरी गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला है. बीते दिनों 5 लोगों की मौत के बाद यहां उल्टी-दस्त से पीड़ित एक और युवक ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज में तत्परता नहीं दिखाई. इसीलिए मौत हो गई.
अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
डिंडोरी जिले के मनोरी गांव में उल्टी-दस्त के कई मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार रात रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. पीड़ित परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश देकर जैसे तैसे मामला शांत कराया. परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज मिल जाता तो जान बच जाती.
ALSO READ: |