झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में लगेगा आदिवासी विकास महाकुंभ मेला, जानिए क्यों है खास - ADIVASI VIKAS MAHA KUMBH MELA

पलामू में आदिवासी विकास महाकुंभ मेला आयोजन किया जाएगा. 11 और 12 फरवरी को इस मेले का आयोजन किया जाएगा.

Adivasi Vikas Maha kumbh Mela
उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 9:18 AM IST

पलामू:जिले में 11 और 12 फरवरी को आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन किया जाएगा. झारखंड सरकार ने 2024 में आदिवासी विकास महाकुंभ मेला को राजकीय मेला घोषित किया है. यह मेला पलामू के सदर प्रखंड के दुबियाखाड़ में आयोजित किया जाता है.

पलामू जिला प्रशासन ने मेले की तैयारी पूरी कर ली है, इस बार झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर समेत राज्य के अन्य मंत्रियों को भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. आदिवासी विकास महाकुंभ मेले में करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

जानकारी देते उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद (Etv Bharat)

पलामू के उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है. मेले में विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.

यह मेला 90 के दशक से आयोजित होता आ रहा है.. लंबे समय से इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की आवाज उठ रही थी. 2024 में हेमंत सोरेन सरकार ने मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया. यह मेला चेरो वंश के महान राजा मेदिनीराय की याद में हर साल आयोजित किया जाता है. आदिवासी विकास कुंभ मेला झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह रामधारी की पहल पर शुरू किया गया था. अविभाजित बिहार में मेले के शुरुआती दौर में तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details