झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में जनजातीय सलाहकार समिति का गठन, चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी को जगह - TRIBAL ADVISORY COMMITTEE

झारखंड में जनजातीय सलाहकार समिति का गठन कर दिया गया है. इसमें चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी को भी जगह दी गई है.

TRIBAL ADVISORY COMMITTEE
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 10:13 PM IST

रांची:झारखंड ट्राइब्स एडवाइजरी काउंसिल का गठन हो गया है. जेटीएसी रूल्स, 2021 के नियम 3 और 4 के तहत गठित काउंसिल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पदेन अध्यक्ष जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा पदेन उपाध्यक्ष की भूमिका में रहेंगे.

काउंसिल में शामिल एसटी कोटे के 15 विधायकों में भाजपा विधायक चंपई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के भी नाम शामिल हैं. खास बात है कि 19 सदस्यीय काउंसिल में चंपई सोरेन को 7वां स्थान तो बाबूलाल मरांडी को 17वां स्थान दिया गया है. एसटी, एससी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

नोटिफिकेशन की प्रति (ईटीवी भारत)

काउंसिल में स्टीफन मरांडी, आलोक सोरेन, लुईस मरांडी, संजीव सरदार, सोनाराम सिंकू, जगत मांझी, दशरथ गगराई, संदीप गुड़िया, राम सूर्या मुंडा, राजेश कच्छप, जीगा सुसारन होरो, नमन विक्सल कोनगाड़ी और रामचंद्र सिंह को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के पोटका निवासी जोसाई मार्डी और रांची के सदकनादु निवासी नारायण उरांव को मनोनीत सदस्य बनाया गया है. माना जा रहा है कि बहुत जल्द टीएसी की बैठक होगी जिसमें पेसा कानून की नियमावली पर मंथन होगा. इस बार भी टीएसी में कोल्हान का दबदबा दिख रहा है. काउंसिल में कोल्हान के पांच विधायक सदस्य बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details