उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की सड़कों पर दौड़ेंगी 5000 नई रोडवेज बसें, आजमगढ़ में शिफ्ट किया जाएगा बस डिपो - Transport Minister Dayashankar - TRANSPORT MINISTER DAYASHANKAR

आजमगढ़ पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रोडवेज बसों को लेकर जहां घोषणा की. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 6:27 PM IST

आजमगढ़ः परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रोडवेज के बेड़े में साल के अंत तक पांच हजार नई बसें शामिल हो जाएंगी. इनमें से 2 हजार बसों के लिए टेंडर जारी किया गया है. जबकि तीन हजार बसों का टेंडर प्रक्रिया चल रही है. परिवहन मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ डिपो में दो बस डिपो चलता है. जिसमें आजमगढ़ डिपो और डॉ. आंबेडकर डिपो शामिल हैं.

ऐसे यहां से एक डिपो हाईवे की तरफ शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. इसके लिए डीएम आजमगढ़ को पत्र भेजा जा चुका है. यह बातें परिवहन मंत्री ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कही. परिवहन मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में नया आरटीओ भवन बनाया गया है, जिसमें कार्यालय शिफ्ट हो चुका है. यहां पर डीएल बनवाने वालों की ट्रेनिंग सेंटर भी सक्रिय हो चुका है. सभी काम आनलाइन हो रहा है.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Video Credit; ETV Bharat)


मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान के सवाल के जवाब में दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख जाति की राजनीति करते हैं. जबकि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती. मंगेश यादव आभूषण की दुकान में घुसकर गोली चलाते हुए लूट था, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इसके बाद भी सपा इस पर राजनिति कर रही है. एक सवाल का जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि उपचुनाव में 10 सीटों पर भाजपा जीतेगी और विपक्ष का जनता सफाया कर देगी. अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर कहा कि यह तो वैसे ही बात हुई कि दिन और रात को कोई एक कर दे. समाजवादी पार्टी की सरकार में माफिया ही सरकार चलाते थे. उन्होंने अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए बयानों की भी निंदा की.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव के बयान पर भड़के रितेश्वर महाराज, कहा-सनातन को मानने वाले कभी यह बयान नहीं भूलेंगे

Last Updated : Sep 14, 2024, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details