उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की कार्रवाई से वाहन चालकों में मची खलबली, कई गाड़ियों का किया चालान - HALDWANI VEHICLE CHALLAN

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त एक्शन ले रहा है. जिसके तहत वाहनों का चालान किया जा रहा है.

vehicles challans In Haldwani
परिवहन विभाग ने वाहनों का किया चालान (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 9:24 AM IST

हल्द्वानी: परिवहन विभाग इन दिनों अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. शहर में परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं बीते दिन परिवहन नियमों का उल्लंघन करने पर 13 ई-रिक्शा, 7 ऑटो रिक्शा और एक भार वाहन को सीज किया है, टीम द्वारा जबकि 54 वाहनों का चालान किया है.

आरटीओ हल्द्वानी एनफोर्समेंट गुरदेव सिंह ने बताया ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को कार्यशाला के माध्यम से परिवहन नियमों की जानकारी दी गई थी. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा चलाना परिवहन नियम के विरुद्ध है. इसके अलावा शहर के ऑटो का सत्यापन किया गया था, जिसमें कई ऑटो चालकों ने अपने वाहनों को सत्यापन नहीं कराया है जिनके खिलाफ एनफोर्समेंट की कार्रवाई की जा रही है. ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ रोजाना अभियान चलाया जा रहा है.

प्रवर्तन कार्रवाई के तहत 54 वाहनों के विरुद्ध टैक्स, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर नंबर प्लेट, परमिट शर्तों का उल्लंघन आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई, जिसमें टैक्सी मैक्सी व भार वाहन सम्मिलित हैं. आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन की टीमें गठित की गई हैं. जो शहर में अवैध और बिना नियम वृद्धि चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा संचालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान की कार्रवाई कर रहा है. परिवहन नियमों के उलंघन करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का परमिट निरस्त किया जाएगा.

गौरतलब है कि परिवहन विभाग एक दिसंबर से शहर के ऑटो और ई-रिक्शा संचालकों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करना शुरू किया है. 30 नवंबर तक ऑटो और ई रिक्शा संचालकों को अपने वाहनों का परिवहन विभाग में सत्यापन करना था, लेकिन बहुत से ऑटो और ईृरिक्शा संचालकों ने अपने वाहनों का सत्यापन नहीं कराया है. अभियान के तहत पिछले 5 दिनों में परिवहन विभाग ने 50 से अधिक ई-रिक्शा, जबकि 40 ऑटो और 120 वाहनों का चालान किया है.

पढ़ें-1620 ऑटो और 3500 से अधिक ई-रिक्शा का परमिट और रजिस्ट्रेशन होगा कैंसिल, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details