ग्वालियर(पीयूष श्रीवास्तव): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के जिस पूर्व सिपाही पर इनकम टैक्स ने कार्रवाई की है उसका ग्वालियर से भी कनेक्शन है. सौरभ शर्मा की पुश्तैनी कोठी ग्वालियर में है जो सूना पड़ा है. अब तक लोकायुक्त या आयकर की कोई टीम यहां नहीं पहुंची है.
राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर आयकर और लोकायुक्त की कार्रवाई में करोड़ों का कैश और ज्वेलरी मिला है. उसके बाद जब कार्रवाई तेज हुई वह एक अनजान कार में क़रीब 54 किलो सोना और 10 करोड़ की नक़दी मिलने से हड़कंप मच गया. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी का कनेक्शन ग्वालियर से भी है.
- भोपाल में सोने की खेप से भरी कार का राज खुला, RTO के पूर्व आरक्षक से कनेक्शन
- भोपाल के जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड से क्या कनेक्शन
ग्वालियर में है करोड़ों का पुश्तैनी घर
सौरभ शर्मा मूलतः ग्वालियर का रहने वाला है जिसका पुश्तैनी मकान बहोड़ापुर इलाक़े में है. विनय नगर सेक्टर दो में बने इस मकान देखकर ही इसकी कीमत करोड़ों में होने का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. विनय नगर ग्वालियर के पॉश इलाकों में से एक है. बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा के पिता डॉक्टर आरके शर्मा जेल विभाग में चिकित्सक के पद पर रह चुके हैं. उनके नाम की तख़्ती अब भी मकान पर लटकी हुई है लेकिन मकान सूना पड़ा है.