लखनऊ: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों को बेहतरीन तोहफा दिया है. अब वातानुकूलित जनरथ बस सेवा से यात्रा करने पर यात्रियों को 20% तक कम किराया चुकाना होगा. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को लगभग 150 से 200 तक का लाभ होगा. सर्दी के मौसम में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से परिवहन निगम ने किराये में कमी की है.
यूपी परिवहन निगम का यात्रियों को तोहफा, AC जनरथ सेवाओं के किराये में 20 प्रतिशत की कमी - UPSRTC NEWS
अटल जी के जन्मदिन पर परिवहन निगम ने AC बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को किराये में 20% की छूट दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 24 hours ago
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने बताया कि यात्री किराये में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है. वातानुकूलित 3X2 जनरथ बस का किराया 25 दिसम्बर से 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री की जगह 1.45 रु पये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर तक होगा. इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 1.60 रुपये यात्री प्रति किलोमीटर होगा.
जनरथ बस का किराया लखनऊ से दिल्ली के बीच 1118 रुपये से लेकर 1151 रुपये तक है. ऐसे में यात्री दो श्रेणी की जनरथ बस सेवाओं में यात्रा करेंगे, तो 200 से ऊपर तक किराए में छूट पाएंगे. परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक किराए की ये छूट 28 फरवरी तक जारी रह सकती है.
बता दें, कि पिछले साल भी परिवहन निगम ने 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक यात्रियों को एसी बसों में यात्रा करने पर किराए में छूट प्रदान की थी. सर्दी के मौसम में किराए में छूट देने का उद्देश्य यही है, कि AC बसों के संचालन में लोड फैक्टर आड़े न आए. नहीं तो AC बसों का संचालन बड़े घाटे का सौदा साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें -यूपी रोडवेज के यात्रियों को मिलेगी ऐप की सौगात, ड्राइवर-कंडक्टरों को 1 करोड़ बीमा स्कीम का तोहफा - UPSRTC NEWS