ट्रांसजेंडर्स ने सीएम विष्णुदेव साय को बांधी राखी, महिलाओं और बच्चों ने भी बिखेरी खुशियां - Transgenders tied Rakhi
Transgenders tied Rakhi छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को निवास पर रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया.इस दौरान सीएम साय को पहली बार ट्रांसजेंडर्स ने राखी बांधी.आपको बता दें कि ये पहला मौका था,जब किसी सीएम को ट्रांसजेंडर ने राखी बांधी हो.Rakhi to CM Vishnudev Sai
ट्रांसजेंडर्स ने बांधी सीएम साय को राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को पहली बार किसी ट्रांसजेंडर्स ग्रुप में रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी.आपको बता दें कि ये पहला मौका था जब प्रदेश के सीएम को किसी ट्रांसजेंडर ने राखी बांधी हो.राखी बांधने के बाद ट्रांसजेंडर्स ने सीएम साय की लंबी उम्र की कामना की.
बच्चों और महिलाओं ने भी बांधी राखी :आपको बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर स्वच्छता दीदियां, दिव्यांग बच्चे और महतारी वंदन योजना की लाभार्थी बहनों ने भी सीएम साय के कलाई में राखी बांधी. मुख्यमंत्री ने सभी बहनों और बच्चियों को उपहार भेंट किए और उनके सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.
बहन के कमी का नहीं हुआ अहसास :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी बच्चियों और बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज मुझे यह अहसास ही नहीं हुआ कि मेरी कोई सगी बहन नहीं है.प्रदेशभर से आई बहनों और बच्चों का स्नेह और मंगलकामनाएं पाकर मैं अभिभूत हूं. हमारी सरकार उनके सुरक्षा, सम्मान, समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इस दिशा में पहल की है.
ट्रांसजेंडर्स ने बांधी सीएम विष्णुदेव साय को राखी (ETV Bharat Chhattisgarh)
''महतारी वंदन योजना के माध्यम में बहनों और माताओं के प्रति अपने इसी दायित्व को पूरा किया है.मुझे संतोष है कि इस योजना में प्रदेश की 70 लाख माताओं- बहनों को हर माह एक-एक हजार मिल रहा हैं.महतारी वंदन योजना के माध्यम से हमने बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है. इस योजना के जरिए हर महीने महिला बहनों को मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि महिलाओं और बहनों की सामाजिक एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ी है. उनकी छोटी-मोटी घरेलू जरूरतें इस राशि से पूरी होने लगी है.''-विष्णुदेव साय, सीएम छग
सीएम साय ने सभी को कहा धन्यवाद :रक्षाबंधन के मौके पर सीएम साय ने कहा किआप सभी बहनों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी शक्ति और प्रेरणा का स्रोत है. रक्षाबंधन के इस पर्व पर, मैं आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना करता हूं. रक्षाबंधन पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री निवास में खुशी का माहौल था. बड़ी संख्या में राखी बांधने पहुंची बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी एक-दूसरे को रक्षाबंधन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते नजर आएं.