लखनऊ :उत्तर प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले ब्यूरोक्रेसी के बदलाव जारी हैं. फिलहाल सात आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. शाहजहांपुर को नए नगर आयुक्त मिल गए हैं. माना जा रहा है कि शनिवार दोपहर 3:00 बजे जब चुनाव आयोग देश में आम चुनाव की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, उससे पहले ही ब्यूरोक्रेसी में एक और लंबी सूची आ सकती है. जिसमें चुनाव से पहले कई अधिकारी इधर से उधर किए जा सकते हैं. फिलहाल सूची तैयार हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह सूची शुक्रवार की देर रात या शनिवार की सुबह आ सकती है.
शाहजहांपुर के नगर आयुक्त रहे IAS कामता प्रसाद सिंह का एडिशनल कमिश्नर फूड और सचिव सतर्कता आयोग के पद पर तबादला किया गया है. जबकि, IAS डॉ. विपिन कुमार मिश्रा नगर आयुक्त शाहजहांपुर बनाए गये हैं. आचार संहिता से ठीक पहले हुए बदलाव के बाद अब ब्यूरोक्रेसी में चर्चा है की अगली सूची अगले कुछ घंटों में आ जाएगी. नियुक्ति विभाग कुछ अन्य अधिकारियों की सूची तैयार करने में लगा हुआ है. पिछले दिनों नियुक्ति विभाग ने कुछ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे, जिनमें से कई को अभी नई नियुक्ति नहीं मिली है.
ऐसे में अगले कुछ घंटे में उन अधिकारियों को नई नियुक्ति दे दी जाएगी. एक बार आचार संहिता लग गई तो उसके बाद में किसी भी तबादले के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी. ऐसा रिस्क से बचने के लिए नियुक्ति विभाग बहुत जल्द ही तबादलों की दूसरी सूची भी तैयार कर देगा. IAS अपूर्वा दुबे को VC अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बनाया गया. अतुल वत्स VC गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बनाये गये. नितिन गिरी कानपुर विकास प्राधिकरण के VC बनाए गये और IAS सुनील चौधरी को एडिशनल डायरेक्टर उपाम (UPAAM) नियुक्त किया गया. मदन गबरियाल को VC पिलखुआ प्राधिकरण बनाया गया है.
आईएएस अफसरों को कैडर प्रमोशन
यूपी के करीब दर्जन भर आईएएस अफसरों को कैडर प्रमोशन मिला है. भारत सरकार के डीओपीटी विभाग ने इन आईएएस अफसरों को 2010 के बैच की जगह 2009 का बैच एलाट किया है. आईएएस प्रोन्नति में विसंगति के खिलाफ कैट में दाखिल याचिका में इन अफसरों के पक्ष में फैसला आने के बाद इन अफसरों को 2009 का बैच मिला है.ये आईएएस अफसर सब कुछ ठीक रहा तो अब दिसंबर में सचिव पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे. लोकसभा चुनाव के बाद शासन अब इन्हें प्रभारी कमिश्नर के पद पर तैनाती भी दे सकता है. मालूम हो कि 2009 बैच के कई आईएएस अफसर इस समय कमिश्नर के समकक्ष पदों पर तैनात हैं.
2009 का बैच पाने वाले अफसरों में प्रमुख हैं - IAS इंद्र विक्रम सिंह, डीएम गाजियाबाद
IAS हीरालाल, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन
IAS राम यज्ञ मिश्रा, सेवानिवृत आईएएस
IAS शैलेश कुमार सिंह, डीएम मथुरा
IAS प्रकाश श्रीवास्तव, विशेष सचिव नियोजन
IAS राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कानपुर
IAS अमरनाथ उपाध्याय, विशेष सचिव एपीसी ब्रांच
IAS अनिल कुमार सिंह, विशेष सचिव गृह
IAS साहब सिंह, सदस्य नायक परिषद, प्रयागराज
IAS मानवेंद्र, सिंह डीएम मुरादाबाद
IAS अटल राय, निदेशक पंचायती राज
IAS राज नागेंद्र पांडे, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
यह भी पढ़ें : UP ब्यूरोक्रेसी में अनोखा मामला: कई IAS का बदला गया बैच, अब जल्द मिलेगी तरक्की
यह भी पढ़ें : बी चंद्रकला समेत छह तेजतर्रार महिला IAS अफसरों को चुनाव आब्जर्वर की जिम्मेदारी, नेताओं-कार्यकर्ताओं को बेअंदाजी पड़ेगी भारी