छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एसीबी और इओडब्लू में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 32 अफसरों का पीएचक्यू ट्रांसफर , नए अफसरों की हुई तैनाती - अफसरों का पीएचक्यू ट्रांसफर

Transfer of officers छत्तीसगढ़ में एसीबी और इओडब्लू में तैनात 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है.ट्रांसफर में शामिल सभी अफसरों को पीएचक्यू भेजा गया है.वहीं दोनों ही विभागों में नए अफसरों की तैनाती कर दी गई है. Chhattisgarh ACB And EOW

Chhattisgarh ACB And EOW
एसीबी और इओडब्लू में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 6, 2024, 1:59 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की दो एजेंसियों में बड़ी सर्जरी की है.एसीबी और ईओडब्ल्यू के 32 अफसरों का पीएचक्यू ट्रांसफर कर दिया गया.अचानक हुए इस ट्रांसफर से दोनों ही विभागों के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. इस लिस्ट में उन पुलिस अफसरों का ट्रांसफर भी शामिल हैं,जो दूसरे जिलों और राज्य पुलिस बटालियन से एसीबी और इओडब्लू में सेवाएं दे रहे थे. साथ ही साथ 25 नए अफसरों की पोस्टिंग भी की गई है.

कौन से अफसर हुए इधर से उधर :राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार रात ट्रांसफर और पोस्टिंग के दो आदेश जारी किए. इस लिस्ट में उप महानिरीक्षक प्रखर पांडेय, पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कीर्तन राठौड़, ओम चंदेल और अमृता सोरी, 10 डिप्टी एसपी और 17 निरीक्षक, जो एसीबी और ईओडब्ल्यू में प्रतिनियुक्ति पर थे. आदेश के मुताबिक विभाग को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ट्रांसफर किया गया है.

वहीं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 7वीं बटालियन के कमांडेंट गोवर्धन राम, सीएएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट टीआर कोशिमा, बलरामपुर एएसपी चंद्रेश ठाकुर, सरगुजा एएसपी पुपलेश पात्रे और राज्य के दूसरे जिलों में तैनात 21 अन्य पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर एसीबी और ईओडब्ल्यू में तैनात किया गया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार आने के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी मानी जा रही है.

एसीबी और इओडब्ल्यू कर रही कई मामलों की जांच :आपको बता दें कि साल की शुरुआत में दोनों ही एजेंसियों ने कोयला परिवहन, शराब व्यापार, जिला खनिज फाउंडेशन फंड, चावल कस्टम मिलिंग और राज्य के लोक सेवा आयोग भर्ती से संबंधित कथित घोटालों की जांच शुरु की है.इन कथित घोटालों की शिकायत एसीबी और इओडब्लू में दर्ज कराए गए हैं.

सात दिन से मॉर्च्यूरी में पड़ा है युवक का शव, सड़क पर आंदोलन कर रहा परिवार, हत्या का केस दर्ज करने की मांग
मुंगेली भाजपा नेता खुदकुशी, धर्मांतरण के लिए दबाव और ब्लैकमेलिंग करने वाली युवती गिरफ्तार
22 दिन में सरगुजा के 3 स्कूली बच्चों ने की खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details