रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की दो एजेंसियों में बड़ी सर्जरी की है.एसीबी और ईओडब्ल्यू के 32 अफसरों का पीएचक्यू ट्रांसफर कर दिया गया.अचानक हुए इस ट्रांसफर से दोनों ही विभागों के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. इस लिस्ट में उन पुलिस अफसरों का ट्रांसफर भी शामिल हैं,जो दूसरे जिलों और राज्य पुलिस बटालियन से एसीबी और इओडब्लू में सेवाएं दे रहे थे. साथ ही साथ 25 नए अफसरों की पोस्टिंग भी की गई है.
कौन से अफसर हुए इधर से उधर :राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार रात ट्रांसफर और पोस्टिंग के दो आदेश जारी किए. इस लिस्ट में उप महानिरीक्षक प्रखर पांडेय, पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कीर्तन राठौड़, ओम चंदेल और अमृता सोरी, 10 डिप्टी एसपी और 17 निरीक्षक, जो एसीबी और ईओडब्ल्यू में प्रतिनियुक्ति पर थे. आदेश के मुताबिक विभाग को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ट्रांसफर किया गया है.