उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में तबादलों का दौर जारी, बड़े पैमाने पर PPS अफसरों के प्रमोशन-ट्रांसफर; 37 ASP-DSP इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट - UP 37 ASP DSP transferred - UP 37 ASP DSP TRANSFERRED

शासन ने रविवार को पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर पीपीएस अफसरों के प्रमोशन-तबादले किए हैं. 37 ASP और DSP का ट्रांसफर किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक, स्थापना-प्रशासन ने सभी अफसरों की लिस्ट जारी कर दी है.

यूपी में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर.
यूपी में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 5:27 PM IST

यूपी में पुलिस अफसरों के तबादले, (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ :शासन ने रविवार को पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर अफसरों के प्रमोशन-तबादले किए हैं. 37 ASP और DSP का ट्रांसफर किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक, स्थापना-प्रशासन संजय सिंघल ने सभी अफसरों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें देवरिया में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक भीम कुमार गौतम को एटीएस, लखनऊ भेजा गया है. जबकि सुनील कुमार सिंह को गोरखपुर से देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक साउथ बनाया गया है.

यूपी में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर. (Photo Credit; ETV Bharat)

लिस्ट में अधिकतर जिलों के अपर पुलिस अधीक्षक/ उपाधीक्षक बदले गए हैं. अन्य अफसरों में सहायक पुलिस आयुक्त श्वेताभ पांडेय को प्रयागराज से साइबर क्राइम मुख्यालय, लखनऊ, औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा को उपसेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, बदायूं के डिप्टी एसपी आलोक मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक भ्रष्ट्राचार निवारण संगठन लखनऊ, बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात शिवराज को बांदा में अपर पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ के डिप्टी एसपी मो. अकमल खान को बरेली अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, श्रावस्ती के डिप्टी एसपी अतुल कुमार चौबे को मुजफ्फरनगर में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, मुजफ्फरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह को प्रयागराज में अपर पुलिस उपायुक्त, रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.

यूपी में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसी क्रम में प्रशिक्षण निदेशालय से पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली बनाया गया है. जबकि वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र कुमार को पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम में अपर पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह यादव को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस सीतापुर बनाया गया है.

यूपी में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर. (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें : यूपी की नौकरशाही में बड़ा बदलाव; 31 युवा PCS अफसरों का ट्रांसफर, दूरदराज के जिलों में मिली पोस्टिंग, देखें LIST - Transfer of 31 PCS officers

Last Updated : Sep 2, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details