चंडीगढ़ :हरियाणा में कुछ ही वक्त बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हरियाणा में एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. 15 आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं.
मोना श्रीनिवास बनी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की सीईओ : विजेंद्र कुमार को हरियाणा सरकार के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है. डी. सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेसिडेंट कमिश्नर बनाया गया है. साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है. वहीं ए. मोना श्रीनिवास को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है.
सुशील सरवन बने कुरुक्षेत्र के DC :वहीं आईएएस यश गर्ग को हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. साथ ही उन्हें हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन का एमडी बनाया गया है. सुशील सरवन को कुरुक्षेत्र का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. वहीं पार्थ गुप्ता को अंबाला का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. मनदीप कौर को फतेहाबाद का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. वीरेंंद्र कुमार दहिया को पर्यावरण विभाग में डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं राहुल हुड्डा को उच्च शिक्षा विभाग में डायरेक्टर बनाया गया है.
सिरसा के डिप्टी कमिश्नर बने शांतनु शर्मा :नेहा सिंह को HSVP पंचकूला का एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है. वहीं शांतनु शर्मा को सिरसा का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. अभिषेक मीणा को रेवाड़ी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. राहुल नरवल को चरखी दादरी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. वहीं हरिश कुमार वशिष्ठ को पलवल का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस नीरज को करनाल का डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर बनाया गया है. मन्नत राणा को पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का जॉइंट सीईओ बनाया गया है. वहीं विश्वनाथ को पंचकूला का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है.