लखनऊ: यूपी में इन दिनों ब्यूरोक्रेसी में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को शासन के 10 IPS अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए. इनमें 6 जिलों के एसपी भी शामिल हैं. इनमें एटा, गाजीपुर, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली और जालौन जिले के कप्तान शामिल है.
शनिवार को योगी सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. सरकार ने एटा, गाजीपुर और हरदोई के एसपी को जिले की कप्तानी से हटा दिया है. एटा के एसपी राजेश कुमार सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. जबकि उनकी जगह वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया है.
इसी तरह गाजीपुर के एसपी ओम वीर सिंह को भी हटाकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर जालौन एसपी इराज राजा को गाजीपुर का नया एसपी बनाया गया है. हरदोई के एसपी केशव चंद गोस्वामी को हटाते हुए एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है. वहीं उनके स्थान पर बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन को हरदोई की कमान दी गई है.
एसपी ट्रेनिंग एंव सिक्यूरिटी गौरव बंशवाल को डीसीपी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है. एसपी शामली अभिषेक को एसपी बिजनौर, डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट राम सेवक गौतम को एसपी शामली और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी दुर्गेश कुमार को जालौन एसपी बनाया गया है.
11 डिप्टी एसपी के भी हुए तबादले
वहीं योगी सरकार ने 11 डिप्टी एसपी अफसरों के भी तबादले किया है. इसमें अंशुमान मिश्रा को डिप्टी एसपी महाकुंभ मेला प्रयागराज, विवेक जावला के डिप्टी एसपी मिर्जापुर, प्रेम कुमार थापा को डिप्टी एसपी इटावा, कृष्ण गोपाल सिंह को डिप्टी एसपी कुंभ प्रयागराज, वरुण कुमार सिंह को डिप्टी एसपी अलीगढ़, गिरजा शंकर त्रिपाठी को डिप्टी एसपी बुलंदशहर, अर्चना सिंह को डिप्टी एसपी जालौन, अंजनी कुमार चतुर्वेदी डिप्टी एसपी बिजनौर, अनिरुद्ध कुमार सिंह को मंडलाधिकारी अयोध्या, राजीव सिसौदिया डिप्टी एसपी चंदौली और प्रदुम्न सिंह को डिप्टी एसपी बहराइच बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंःयूपी में फिर दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस'; 10 एडिशनल एसपी इधर से उधर, जानिए- किस अफसर को कहां मिली जिम्मेदारी
ये भी पढ़ेंःयूपी की तबादला एक्सप्रेस; अब बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का भी होगा तबादला, चेयरमैन ने लिया फैसला