झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईपीएस अधिकारियों का तबादलाः क्रांति कुमार बने दुमका आईजी, एसपी अजित पीटर को देवघर की कमान - Transfer and posting of IPS - TRANSFER AND POSTING OF IPS

Transfer and posting of IPS officers. झारखंड में प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग हुई है. राज्य सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आईपीएस अधिकारी को भी नयी जिम्मेदारी दी गयी है.

Transfer and posting of IPS officers in Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 4:35 PM IST

रांचीः झारखंड में राज्य सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गड़देशी को पुलिस महानिरीक्षक दुमका बनाया गया है. वहीं भारत चुनाव आयोग के द्वारा हटाए गए अजीत पीटर को दोबारा देवघर का एसपी बनाया गया है.

कौन कहां गया

आईपीएस क्रांति कुमार गड़देशी को आईजी दुमका बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी अनेप्पू विजयलक्ष्मी को आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को देवघर जिला की कमान सौंपी गयी है. इसी प्रकार राकेश रंजन को रांची में एसपी जैप वन की जिम्मेदारी दी गयी है.

आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर जारी अधिसूचना की कॉपी (ETV Bharat)

एसपी अजित पीटर की हुई वापसी

मंगलवार को हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादले में सबसे खास बात यह रही कि आईपीएस अधिकारी अजीत पीटर डुंगडुंग की वापसी हो गई है. चुनाव आयोग ने आईपीएस अफसर अजीत पीटर डुंगडुंग को लोकसभा चुनाव के दौरान देवघर एसपी के पद से हटा दिया था. जिसके बाद राकेश रंजन को देवघर का नया एसपी बना दिया गया था. अब एक बार फिर से अजित पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे क्रांति कुमार कर रहे थे पोस्टिंग का इंतजार

वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गड़देशी भी झारखंड में अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की वजह से पुलिस मुख्यालय में उन्होंने योगदान दिया था लेकिन उन्हें कहीं पर स्थापित नहीं किया जा सका था. मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गड़देशी दुमका आईजी के पद पर पदस्थापित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- राकेश रंजन बनाए गए देवघर एसपी, दुमका को आईजी और पलामू को मिला नया डीआईजी - IPS POSTING

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड पुलिस ने चुनाव के लिए कसी कमर, आईपीएस अफसरों को दी गई अहम जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें- आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने संभाला पलामू आईजी का पदभार, कोर्ट और जेल का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details