नई दिल्ली:राजधानी में कोहरे के कारण सोमवार को कई उड़ानें प्रभावित हुई. सुबह एक दर्जन से ज्यादा उड़ानों में विलंब हुआ. मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों जम्मू, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड और आंध्र प्रदेश में भी घना कोहरा देखा गया. सुबह 7:30 बजे के आसपास विजिबिलिटी में सुधार देखा गया और पालम के साथ-साथ सफदरजंग और आसपास विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई.
जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा विजिबिलिटी में और सुधार आने की उम्मीद है. हालांकि एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को उड़ानों में विलंब के कारण परेशानी का सामने करना पड़ा. इससे पहले रविवार शाम को आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बहुत ही शानदार थी. मौसम विभाग के अनुसार, जहां पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1600 मीटर दर्ज की गई, वहीं सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1000 मीटर दर्ज की गई.
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. सोमवार को दिल्ली आने वाली 23 ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस पांच घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस दो घंटे, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ढाई घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 5.45 घंटे, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस दो घंटे, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट चल रही है.