दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेन व फ्लाइट्स हुई प्रभावित, यहां देखें पूरी जानकारी - आईजीआई एयरपोर्ट

Trains and flights affected: दिल्ली में इन दिनों घना कोहरा देखा जा रहा है, जिससे विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ रहा है. इसके चलते सोमवार को कई ट्रेन व फ्लाइट प्रभावित हुईं. आइए देखें क्या है स्थिति.

Trains and flights affected
Trains and flights affected

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 9:47 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में कोहरे के कारण सोमवार को कई उड़ानें प्रभावित हुई. सुबह एक दर्जन से ज्यादा उड़ानों में विलंब हुआ. मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों जम्मू, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड और आंध्र प्रदेश में भी घना कोहरा देखा गया. सुबह 7:30 बजे के आसपास विजिबिलिटी में सुधार देखा गया और पालम के साथ-साथ सफदरजंग और आसपास विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई.

जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा विजिबिलिटी में और सुधार आने की उम्मीद है. हालांकि एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को उड़ानों में विलंब के कारण परेशानी का सामने करना पड़ा. इससे पहले रविवार शाम को आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बहुत ही शानदार थी. मौसम विभाग के अनुसार, जहां पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1600 मीटर दर्ज की गई, वहीं सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1000 मीटर दर्ज की गई.

कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. सोमवार को दिल्ली आने वाली 23 ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस पांच घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस दो घंटे, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ढाई घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 5.45 घंटे, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस दो घंटे, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट चल रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम और एक्यूआई का हाल

वहीं राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस तीन घंटे, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल सवा तीन घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस चार घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे, बैंगलोर-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे व अन्य कई ट्रेन लेट चल रही हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, कोहरे में सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं, जिसके कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी रखनी पड़ती है. इससे ट्रेन घंटों विलंब हो जाती है.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले जगमगाया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, 'राममय' हुई दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details