हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब रात के समय नदी में चल सकेगा रेस्क्यू, युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

अब रात में नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सकेगा. कुल्लू में युवाओं को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान प्रशिक्षण दे रहा है.

RESCUE OPERATION IN NIGHT
नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब नदी में आपदा के समय रात के समय भी रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा सकेगा. रिवर राफ्टिंग के माध्यम से युवा रात के समय रेस्क्यू कर सकेंगे और नदी में कोई शख्स फंस गया होगा तो उसे भी बचाया जा सकेगा.

इसी विषय को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते पीरडी में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान 18 युवाओं को रिवर राफ्टिंग गाइड का कोर्स करवाया जा रहा है. इसमें नाइट रेस्क्यू का विषय भी विशेष रूप से शामिल है. नाइट रेस्क्यू के तहत युवाओं को इस बात का प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि नदी में किस तरह से रात के समय आपदा में बचाव कार्य किया जा सके और किस तरह से रात को रेस्क्यू करने में उन्हें आसानी हो सके.

रिवर राफ्टिंग गाइड कोर्स के इंस्ट्रक्टर विक्की ने बताया "राफ्टिंग सेंटर पीरडी कुल्लू में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के माध्यम से एडवांस राफ्टिंग गाइड कोर्स कुल्लू घाटी के स्थानीय रिवर गाइड्स के लिए चलाया जा रहा है."

इनको राफ्ट रेस्क्यू, नाइट नेविगेशन मार्च, कैजुअल्टी, इवैक्यूएशन आदि ड्रिल्स सिखाई जा रही है. इसी विषय के तहत प्रतिभागियों को आधी रात को ब्यास नदी में उतारा गया जिसके चलते नदी में पूरी रात यह प्रतिभागी नाइट सर्च ऑपरेशन करते रहे.

इंस्ट्रक्टर विक्की ने कहा एडवांस कोर्स में सर्वाइवल नाइट और नाइट सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन इस कोर्स का पार्ट है जो हर एक गाइड को करना अनिवार्य है. इसके अलावा रिवर राफ्टिंग के माध्यम से युवा अपने लिए रोजगार भी स्थापित कर रहे हैं और पर्यटक भी ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग का मजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में मक्की की फसल किसानों को करेगी मालामाल, कल से खरीद शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details