उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... ताज एक्सप्रेस, अजमेर इंटरसिटी, टूंडला मेमू सहित 20 ट्रेनें रद - TRAINS FOR MAHA KUMBH 2025

महाशिवरात्रि स्नान के लिए आगरा से महाकुंभ जाने के लिए खास इंतजाम, कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रहीं.

महाकुंभ के लिए ट्रेन.
महाकुंभ के लिए ट्रेन. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 8:42 AM IST

आगरा :प्रयागराज कुंभ की चलते भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं. जिसकी वजह से रेलवे ने महाकुंभ के चलते रेलवे ने आगरा-इटावा मेमू, आगरा-अजमेर इंटरसिटी सहित 20 ट्रेनों को सोमवार (24 फरवरी) से लेकर 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. ऐसे में ​यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.


बता दें, प्रयागराज में महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा. ऐसे में ट्रेनों से लेकर बसों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रहेगी. अभी भी ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी कोच तक यात्री भरे हैं. बड़ी संख्या में यात्री कोच के गेट पर सीढ़ियों पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कई यात्री तो मालगाड़ियों की खाली रैंक में बैठकर प्रयागराज जाने का प्रयास कर रहे हैं. रविवार को कुछ ऐसी ही भीड़ रही. ऐसे ही आगरा से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन समय पर हुआ, लेकिन पसी में बरों 12 से 14 घंटे तक आगरा पहुंची. इसको लेकर आईएसबीटी में राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

रद्द की गईं ट्रेनें. (Photo Credit : ETV Bharat)



लाइन लगवाकर यात्रियों को बैठाने की निर्देश

रेलवे की ओर से हजरत निजामुद्दीन से झांसी के मध्य चलने वाली ताज एक्सप्रेस का संचालन इस माह नहीं होगा. भारतीय रेलवे ने पांच मार्च तक के लिए ताज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. कुंभ को लेकर रेलवे की ओर से जो सवारी ट्रेंनें निरस्त की गई हैं. उनमें अधिकांश ट्रेनें नई दिल्ली-टूंडला-कानपुर रेल खंड की हैं. साथ ही रेलवे ने आरपीएफ और जीआरपी को सतर्क करके यात्रियों की लाइन लगवाकर ट्रेनों में बैठाने के निर्देश दिए हैं.



एनसीआर के आगरा रेल मंडल की रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसकी वजह से ताज एक्सप्रेस पांच मार्च तक रद्द रहेगी. अभी तक ये ट्रेन 26 फरवरी तक निरस्त थी. ऐसे ही इन ट्रेनों को भी रेलवे की ओर से रद्द किया गया है. डीग से सूबेदारगंज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 42वां दिन; 1.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, ओडिशा के CM मोहन चरण मांझी, संबित पात्रा, कैलाश खेर ने लगाई डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 41वां दिन; जेपी नड्डा ने सीएम योगी संग किया संगम स्नान, 1.11 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी, मेले में फिर लगी आग - MAHA KUMBH MELA 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details