आगरा :प्रयागराज कुंभ की चलते भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं. जिसकी वजह से रेलवे ने महाकुंभ के चलते रेलवे ने आगरा-इटावा मेमू, आगरा-अजमेर इंटरसिटी सहित 20 ट्रेनों को सोमवार (24 फरवरी) से लेकर 28 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. ऐसे में यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.
बता दें, प्रयागराज में महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा. ऐसे में ट्रेनों से लेकर बसों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रहेगी. अभी भी ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी कोच तक यात्री भरे हैं. बड़ी संख्या में यात्री कोच के गेट पर सीढ़ियों पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कई यात्री तो मालगाड़ियों की खाली रैंक में बैठकर प्रयागराज जाने का प्रयास कर रहे हैं. रविवार को कुछ ऐसी ही भीड़ रही. ऐसे ही आगरा से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन समय पर हुआ, लेकिन पसी में बरों 12 से 14 घंटे तक आगरा पहुंची. इसको लेकर आईएसबीटी में राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
लाइन लगवाकर यात्रियों को बैठाने की निर्देश
रेलवे की ओर से हजरत निजामुद्दीन से झांसी के मध्य चलने वाली ताज एक्सप्रेस का संचालन इस माह नहीं होगा. भारतीय रेलवे ने पांच मार्च तक के लिए ताज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. कुंभ को लेकर रेलवे की ओर से जो सवारी ट्रेंनें निरस्त की गई हैं. उनमें अधिकांश ट्रेनें नई दिल्ली-टूंडला-कानपुर रेल खंड की हैं. साथ ही रेलवे ने आरपीएफ और जीआरपी को सतर्क करके यात्रियों की लाइन लगवाकर ट्रेनों में बैठाने के निर्देश दिए हैं.