उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू सुपरफास्ट ट्रेन, 21 अक्टूबर को सीएम करेंगे शुभारंभ, यहां देखिये टाइम टेबल

सांसद अजय भट्ट ने ट्रेन को लेकर दी जानकारी, साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को बताया पीएम मोदी की सौगात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

LALKUAN TO MUMBAI REGULAR TRAIN
लालकुआं से मुंबई के लिए शुरू सुपरफास्ट ट्रेन (ETV BHARAT)

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए अच्छी खबर है. लालकुआं से मुंबई के लिए अब रेगुलर ट्रेन मिलने जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने बताया आगामी 21 अक्टूबर को सुबह 7:45 पर लालकुआं से मुंबई के लिए ट्रेन शुरू होने जा रही है. नई ट्रेन सेवा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

सांसद अजय भट्ट ने बताया कुमाऊं वासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. कुमाऊं मंडल से मुंबई के लिए एक और नई ट्रेन सेवा संचालित हो रही है. भट्ट ने बताया उनकी दूरभाष पर केंद्रीय रेल मंत्री व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत हुई है. आगामी 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री लालकुआं पहुंचकर मुंबई के लिए संचालित होने वाली नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उन्होंने कहा इस ट्रेन से न सिर्फ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में पर्यटक आएगा बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेन मिलेगी. मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियो को भी फायदा मिलेगा.

रेलवे के अनुसार लालकुआं से महाराष्ट्र के मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी करते हुए ट्रेन के रेगुलर चलाने की घोषणा कर दी है. जिसके तहत ट्रेन 21 अक्टूबर लाल कुआं और 22 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन रेगुलर चलेगी. ट्रेन नंबर 22544 लालकुआं बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट लाल कुआं से सोमवार सुबह 7:45 पर रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन शाम को 7:30 बजे कोटा पहुंचेगी. इसके साथ ही अगले दिन मंगलवार सुबह 8:30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22543 मंगलवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस रवाना होगी. देर रात 12:30 पर कोटा पहुंचेगी. अगले दिन बुधवार दोपहर 1:15 पर लाल कुआं जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो, स्लीपर के छह, जनरल के चार, जनरेटर का एक और एलआरडी का एक मिलाकर 18 कोच होंगे.

लाल कुआं से बांद्रा जाते समय यह रहेगा समय: यह ट्रेन लाल कुआं से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी जो रुद्रपुर सिटी सुबह 8:25, रामपुर सुबह 9:20 बजे, मुरादाबाद सुबह 9:52 बजे, अमरोहा सुबह 10:31 बजे, हापुड़ सुबह 11:31 बजे, गाजियाबाद दोपहर 12:40 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन दोपहर 1:35 बजे, मथुरा दोपहर 3:55 बजे, भरतपुर शाम 4:23 बजे, सवाई माधोपुर शाम 6:13 बजे, कोटा रात 7:30 बजे, रतलाम रात 11:30 बजे, वडोदरा तड़के 3:00 बजे, सूरत सुबह 4:50 बजे, वापी सुबह 5:59 बजे, बोरीवली सुबह 7:30 बजे और बांद्रा टर्मिनस सुबह 8:30 पहुंच जाएगी.

बांद्रा टर्मिनस से लाल कुआं जाते समय यह रहेगा समय: वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11:00 निकलेगी. इसके बाद बोरीवली सुबह 11:23 बजे, वापी दोपहर 1:00 बजे, सूरत दोपहर 2:19 बजे, वडोदरा शाम 4:01 बजे, रतलाम रात 9:10 बजे, कोटा रात 12:30 बजे, सवाई माधोपुर रात 1:30 बजे, भरतपुर तड़के 4:08 बजे, मथुरा तड़के 5:00 बजे पहंचेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन सुबह 7:30 बजे, गाजियाबाद सुबह 8:30 बजे, हापुड़ सुबह 9:08 बजे, अमरोहा सुबह 10:09 बजे, मुरादाबाद सुबह 11:09 बजे, रामपुर सुबह 11:43 बजे, रुद्रपुर सिटी सुबह 12:23 बजे और लाल कुआं दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details