रायपुर:हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन 12810 झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में डिरेल हो गई है. ट्रेन की 18 बोगी पटरी से उतर गई है. इस हादसे में अब तक मिली जानकारी के अनुसार 2 यात्रियों की मौत हो गई है, कई यात्री घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है. 2 ट्रेनें रद्द की गई है. ट्रेन दुर्घटना के चलते बुधवार को भी छत्तीसगढ़ आने वाली और यहं से होकर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि कई ट्रेनों का रुट परिवर्तित किया गया है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी समीर कान्त माथुर ने बताया कि हावड़ा मेल 12810 के पटरी से उतरने के बाद 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. कुछ ट्रेनों को भद्रक, खुर्दा रोड और झारसुगुडा और कुछ ट्रेनों को पुरलिया, खटिया और राउरकेला रोड से चलाया जा रहा है. इतवारी टाटा नगर एक्सप्रेस को बिलासपुर और इतवारी के बीच ही चलाया जाएगा. शालीमार लोकमान्य तिलक को कैंसिल किया गया है. डायवर्टेड रूट से आने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. सभी बड़े स्टेशनों जैसे बिलासपुर, रायगढ़, बृजराजनगर, चांपा, खरसिया रायपुर, भाटापारा, दुर्ग, राजनांदगांव, भंडारा, गोंदिया में लगाए गए हैं. यात्रियों के लिए खानपान औऱ सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट चेंज:
12262 हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जेसीओ 30.07.24 खड़गपुर - भद्रक - खुर्दा रोड - अंगुल - झारसुगुड़ा रोड - आईबी के माध्यम से
12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-नीमडीह-राउरकेला से शुरू होगी
12834 हावड़ा - अहमदाबाद जेसीओ 29.07.24 चांडिल - पुरुलिया - हटिया - राउरकेला के रास्ते
18477 पुरी - योग नगरी ऋषिकेश जेसीओ 29.07.24 चांडिल - बोकारो स्टील सिटी - गोमो के रास्ते
18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार जेसीओ 28.07.24 राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते, डीएन ट्रेनें (हावड़ा की ओर)
12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हावड़ा जेसीओ 29.07.24 राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते
12860 हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 30-07-24 को टाटानगर - चांडिल - पुरुलिया - कोडरमा - नीमडीह - राउरकेला के रास्ते शुरू होगी
12833 अहमदाबाद - हावड़ा जेसीओ 28.07.24 राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर के रास्ते
13287 दुर्ग-आरा जेसीओ 30.07.24 वाया राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-आसनसोल
13288 आरा-दुर्ग जेसीओ 29.07.24 आसनसोल-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली रद्द ट्रेनें:
18110 इतवारी-टाटानगर जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर टाटानगर के बीच रद्द
18109 टाटानगर - इतवारी जेसीओ 30.07.24 टाटानगर - बिलासपुर के बीच रद्द
18030 शालिमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
बुधवार को भी कई ट्रेनें रहेंगी रद्द: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में आज 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. बुधवार को भी कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा.
30 जुलाई 2024 को शुरू होने वाली ट्रेनें रद्द
12101 एलटीटी - शालीमार एक्सप्रेस
18114 बिलासपुर – टाटा एक्सप्रेस
12130 हावड़ा – पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
22906 शालीमार - ओखा एक्सप्रेस
12809 मुंबई – हावड़ा मेल एक्सप्रेस
31 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाली गाडियां रद्द रहेंगी