बिजनौर में दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत. बिजनौर : अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासूचंद में उस वक्त कोहराम मच गया, जब बारात की विदाई के दौरान देवता पूजन के वक्त दूल्हे की मौत हो गई. दूल्हे की अचानक मौत से स्वजनों के अलावा दूल्हन पक्ष के परिवार में मातम छा गया. हाथों में मेंहदी लगाए दूल्हन गमगीन माहौल में बैठी रही. वहीं दूल्हे की बारात के बजाय घर से जनाजा निकाला गया.
जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासूचंद के नीतू कुमार पुत्र भजन सिंह की बारात पास के ही गांव हिदायतपुर चोहड़वाला के लिए जानी थी. बताया गया कि देवता पूजन करते वक्त दूल्हे को हार्ट अटैक हो गया. रविदास धर्मशाला के पास बने मंदिर में पूजा करने के दौरान नीतू की मौके पर ही मौत हो गई. दूल्हे की मौत से लड़के पक्ष के घर में चीख पुकार मच गई. रिश्तेदार भी दूल्हे की अचानक मौत से असमंजस में थे.
दुखी मन से सभी अपने अपने घरों को लौटने लगे. वहीं सूचना दूल्हन पक्ष के परिवार को हुई तो वहां मातम छा गया. हाथों में मेंहदी लगाए दूल्हन के भाग्य को लेकर सभी हतप्रभ थे. नीतू कुमार के परिजनों ने बताया कि शादी के लिए नीतू एक महीने पहले ही सऊदी अरब से अपने गांव सीरवासूचंद आया था. विवाह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. दुल्हन को घर लाने से पहले ही नीतू की मौत से सभी हतप्रभ हैं. इस अनहोनी से पूरे गांव में गम का माहौल है. बारात में जाने के लिए पहुंचे मेहमानों को अंतिम संस्कार में जाना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Groom Heart Attack: शादी के फेरे लेते समय 30 साल के डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, चली गई जान
यह भी पढ़ें : Haridwar Women Suicide: शादी को एक साल भी नहीं हुआ था, हरिद्वार की गुंजन ने कर ली आत्महत्या !