मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

23 फरवरी से बदली रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज आ रहे GIS में - TRAFFIC DIVERSION IN BHOPAL

23 फरवरी की शाम को भोपाल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 24 फरवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया ट्रैफिक का विशेष प्लान.

PM MODI in BHOPAL
23 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 6:45 AM IST

Updated : Feb 22, 2025, 6:55 AM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 तारीख को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है, जिसके लिए प्रधानमंत्री खुद भोपाल पहुंच रहे हैं. भोपाल आने से पहले वे छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल की शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के बाद वे 23 फरवरी की शाम को राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. भोपाल में 23 फरवरी को मिंटो हॉल में पीएम मोदी भाजपा सांसद-विधायकों और अन्य लोगों के साथ चर्चा करेंगे. 24 फरवरी को पीएम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे, जिसके लिए भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.

कुछ ऐसी रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था (Etv Bharat)

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए जिला प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी कर रखी है. 24 फरवरी के दिन बोर्ड परीक्षा भी होनी है, जिसके लिए जिला प्रशासन के साथ यातायात पुलिस ने अलग से ट्रैफिक प्लान का चार्ट जारी किया है.

इस रूट पर ट्रैफिक रहेगा प्रभावित

23 फरवरी की शाम को प्रधानमंत्री के आगमान के दौरान कुछ देर के लिए एयरपोर्ट से राजभवन तक का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. वहीं, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रहेंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राजभवन, पुराना मछलीघर, केएन प्रधान तिराहा से प्रोफेसर काॅलोनी, पाॅलीटेक्निक चैराहा, किलोल पार्क, भारत भवन, बोट क्लब आदि क्षेत्र का सामान्य यातायात प्रभावित होगा.

24 फरवरी को बोर्ड एग्जाम होने से स्टूडेंट्स के लिए खास व्यवस्था (Etv Bharat)

बोर्ड एग्जाम के स्टूडेंट्स के लिए वैकल्पिक मार्ग

गौरतलब है कि 24 फरवरी की सुबह से ही म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं भी विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जा रही हैं. ऐसे में परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा सलाह दी गई है कि विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र का रास्ता इन्ही रूटों से होकर गुजरता है तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. पुराने भोपाल से नए भोपाल आने-जाने के लिए पाॅलिटेक्निक चैराहा की जगह वैकल्पिक रूट के रूप में रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया,लाल परेड ग्राउंड, कन्ट्रोल रूम, रोशानपुरा मार्ग उपयोग किया जा सकता है. इसी प्रकार उक्त समय में नए शहर से पुराने शहर में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जा सकता है.

स्कूल स्टूडेंट्स के वाहन नहीं रोके जाएंगे

ट्रैफिक गाइजलाइन में कहा गया है कि प्रतिबंधित मार्गाें पर स्कूल वाहनों व विद्यार्थियों के आने पर पॉलीटेक्निक चैराहा से के.एन. प्रधान, पुराना मछली घर होकर VVIP आगमन के समय के पूर्व तक वाहनों को आने-जाने के लिए रास्ता दिया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थियों के वाहनों को अनावश्यक नहीं रोका जाएगा. अगर कोई स्कूल या परीक्षा सेंटर श्यामला हिल्स क्षेत्र, प्रोफेसर काॅलोनी, शिवजी नगर आदि क्षेत्र में स्थित है तो यहां पहुंचने के लिए छात्रों को वीवीआईपी रूट पर भी रास्ता दिया जाएगा.

ट्रैफिक में फंसे तो कंट्रोल रूम करेगा छात्रों की मदद

ट्रैफिक पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए अपील की है कि सभी अभिभावक, स्कूल संचालक एवं प्रबंधक परीक्षाओं व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए समय से पहले ही इन रास्तों से गुजर जाएं. विपरीत परीस्थितियों में अगर कोई छात्र ट्रैफिक में फंस जाता है तो पुलिस कंट्रोल रूम की व्हाट्सएप हेल्पलाईन पर सूचना दे सकता है, जिससे तत्काल उसकी मदद की जा सके.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Feb 22, 2025, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details