लखनऊ : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली परेड व झांकी को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने तीन लेयर का सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया है. इसके लिए एक आईपीएस, एक एडिशनल एसपी समेत करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा आम लोगों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है, जिससे परेड मार्ग पर कोई भी वाहन ना आ सके.
तीन जोन व 9 सेक्टर बनाए गए :लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता डीसीपी राहुल राज ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कुल तीन जोन व 9 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें एक डीसीपी, 1 एडीसीपी, 6 एसीपी, 34 इंस्पेक्टर, 211 सब इंस्पेक्टर, 19 सहायक सब इंस्पेक्टर, 100 हेड कांस्टेबल, 318 कांस्टेबल, 225 हेड कांस्टेबल व 5 कंपनी पीएसी बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा फायर स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है, वहीं ड्रोन कैमरे से समारोह स्थल की निगरानी की जाएगी, वहीं 26 जनवरी को सुबह छह बजे से शाम 4 बजे तक रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. परेड मार्ग पर वाहन न ही कोई पैदल जा सकेगा. इनके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं. मुख्य परेड चारबाग रवीन्द्रालय से शुरू होकर हुसैनगंज, अटल चौक, डीएम आवास, केडी सिंह बाबू स्टेडियम होते हुए एसबीआई तिराहे पर खत्म होगी. इसके अलावा परेड में शामिल होने वाले आर्मी के टैंक और वाहन चिरैयाझील तिराहा, सहारागंज तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा, सप्रूमार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जाएंगे.
जानिए 26 जनवरी को कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद और किन मार्गों से जाएंगे वाहन
हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था : सुबह 6 बजे से चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने का इलाका यातायात के लिये पूर्ण रूप से बन्द रहेगा. इसके लिए यहां आने वाले वाहनों के लिए अलग मार्ग तय किए गए हैं. आलमबाग, मवैय्या की ओर से चारबाग जाने वाले वाहन लाटूश रोड गुप्ता तिराहा से रवीन्द्रालय (बालविद्या मन्दिर) केकेसी की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन चारबाग लाटूश रोड से बाएं बांसमंडी चौराहा कैसरबाग या रवीन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैय्या, आलमबाग होते हुए जाएंगे. इसके साथ ही डीएवी कॉलेज ओवरब्रिज ढाल से व बॉसमंडी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर जाएंगे. वहीं मोहन होटल तिराहे से केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन बासमंडी, रवीन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर सकेंगे.
इसके अलावा केकेसी तिराहा से चारबाग रवीन्द्रालय और राणा प्रताप चौराहा की ओर से यातायात संचालित नहीं होगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कुंवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैंट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओबरब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा की ओर चलेगा. सदर व कुंवर जगदीश चौराहा (बूचडी ग्राउंड), लोको चौराहा से केकेसी, चारबाग की ओर जाने वाले वाहन लोको चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन लोको वर्कशाॅप फतेहअली आलमबाग या सदर कैंट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे. इसके साथ ही राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी, चारबाग की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन बासमंडी चौराहा होकर को जा सकेंगे.
इसके अलावा हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर से कोई भी वाहन नहीं आ सकेगा, बल्कि यह वाहन बासमंडी या कैसरबाग चौराहा होकर जा सकेंगे. साथ ही उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर व हुसैनगंज चौराहा की ओर आने जाने वाले वाहनों को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेंडी विधानसभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. यह वाहन लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज होते हुए जाएंगे. सिर्फ कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से अन्दर आने की अनुमति होगी. इसके अलावा सदर ओवर ब्रिज (कैंट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेंगे. यह यातायात कैंट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पंप, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
इसके अलावा बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैंट होकर जा सकेगा. केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुए सिसेंडी तिराहा की ओर जाकर विधान सभा गेट-7 से अन्दर जा सकेंगे. कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमंडी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा से गुजरने वाले वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था
इसके अलावा हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिंग्टन) की ओर सुबह 6 बजे के बाद ट्रैफिक नहीं चलेगा, बल्कि यह ट्रैफिक उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर जा सकेगा. कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहे की ओर ट्रैफिक नहीं चलेगा, बल्कि यह ट्रैफिक अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमंडी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर जा सकेगा.
रायल होटल (बापू भवन) मार्ग की यातायात व्यवस्था : रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेंडी एवं कंधारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के बीच परेड के दौरान ट्रैफिक नहीं चलेगा. सिसेंडी की तरफ और कंधारी बाजार, नूर मंजिल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक कुछ समय के लिए चौराहे की ओर नहीं आने दिया जायेगा, बल्कि यह लालबाग होकर जा सकेगा.
विधानसभा के सामने की यातायात व्यवस्था : हजरतगंज चौराहे से रायल होटल (बापू भवन) चौराहे तक विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक का संचालन 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे ही बंद कर दिया जायेगा. नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के बीच कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक रहेगा. केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेंगे और वहां पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे.
मेफेयर तिराहा तक की यातायात व्यवस्था :हजरतगंज चौराहा से सुबह 6 बजे के बाद ट्रैफिक मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुए मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्प वाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुए जा सकेगा. इसके अलावा डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा के बीच सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाला ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुंठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैंट होकर जा सकेगा.