बदायूंः बदायूं शहर में इन दिनों हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के द्वारा दौरान धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालक की छोटी से छोटी कागजी चूक पर भी तत्काल उसका चालान कर दिया जाता है. इससे लोगों में खासी नाराजगी है. ताजा मामले में एक युवक का चालान सिर्फ इस बात पर काट दिया गया कि उसकी मोटरसाइकिल में लगी नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी नहीं थी. गुस्साए युवक ने सिपाही का बाइक चलाते हुए फोटो खींच ली. चूंकि सिपाही की भी नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी नहीं थी. इसकी शिकायत विधायक से कर सिपाही की गाड़ी का 5000 रुपए का चालान कटवा दिया.
चालान का बदला चालान: युवक ने ट्रैफिक सिपाही को सिखाया सबक, ऐसे सरकारी खजाने में जमा करवाए 5000 - traffic constable challan issued - TRAFFIC CONSTABLE CHALLAN ISSUED
बदायूं में एक युवक ने चालान काटने वाले ट्रैफिक सिपाही की गाड़ी का चालान कटवा दिया. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 22, 2024, 1:13 PM IST
|Updated : Jun 22, 2024, 1:26 PM IST
जानकारी के मुताबिक, ताजा मामला शिवम कश्यप नाम के एक युवक का है. एक युवक शहर में बाजार की तरफ जा रहा था तभी ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने के कारण उसकी बाइक का चालान काट दिया. इससे गुस्साए शिवम ने बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के जा रहे उस ट्रैफिक सिपाही की बाइक की फोटो खींच ली.
इसके बाद शिवम कश्यप ने इस मामले की शिकायत नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता से की, जिन्होंने मामले की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने मामला संज्ञान में आने के बाद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही उवैश रजा का 5000 का चालान हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने के कारण कटवा दिया. यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढे़ंः बिग बॉस OTT 3: यूट्यूब सनसनी शिवानी कुमारी का UP कनेक्शन ? पैदा होने पर गांव में छाया था मातम, वीडियो बनाने पर गांव वाले उड़ाते थे मजाक, कहते थे देखो नचनिया बनेगी