दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेमीकॉन इंडिया Exposition 2024 को लेकर कल से नोएडा में बदला रहेगा रूट, जानें - Semicon India Exposition 2024 - SEMICON INDIA EXPOSITION 2024

Semicon India Exposition 2024: 11-13 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में SEMICON India प्रदर्शनी और सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. ये दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग मेला है. इसमें प्रधानमंत्री भी शिरकत करेंगे. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

सेमीकॉन इंडिया Exposition 2024 ,ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
सेमीकॉन इंडिया Exposition 2024 ,ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : 11 सितंबर से एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया Exposition का आयोजन होगा. इसमें प्रधानमंत्री सहित तमाम लोग शिरकत करेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और कार्यक्रम स्थल के आसपास के मार्गों पर 11 सितंबर की सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (HGV) को प्रतिबन्धित किया जाएगा. हालांकि, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवाहक वाहन नो-एन्ट्री निर्देशों के अनुसार जा सकेंगे. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने मंगलवार को दी.

नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी. (ETV Bharat GFX)
नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी. (ETV Bharat GFX)

एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में जाने वाले इस रूट को पकड़ें

  1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन हिन्डन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कॉलेज तिराहा से बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे.
  2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपो मार्ट जा सकेंगे.
  3. सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे.
  4. परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे.
  5. परीचौक की ओर से आने वाले वाहन जगतफाम गोलचक्कर से ईशान कॉलेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मार्ग से बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे.
  6. बडे़ गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर केसीसी, जुबलिएन्ट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जायेगा.
  7. प्लेटिनम, गोल्ड कार्ड धारक वाले वाहन एक्सपोमार्ट गेट नं. 03 से प्रवेश कर पीक एंड ड्रॉप कर गेट नं. 07 से बाहर निकलकर योगी गोलचक्कर से दाहिने होकर भरत राम ग्लोबल स्कूल तिराहे से जीएल बजाज की सर्विस रोड से होते हुए नासा गोलचक्कर की पार्किग में अपना वाहन पार्क करेंगे.
  8. एक्सपोमार्ट एवं आसपास डियूटी में लगे पुलिस कर्मी अपने वाहनों को केवी मार्ट के पीछे सड़क के किनारे एक लेन में पार्क करेंगे.

मेट्रो सेवा का उपयोग करने की सलाहःइस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने कहा कि आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं. आमजन से अनुरोध है कि मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें. अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें एवं वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें.

11-13 सितंबर तक इस रूट का करें पालन. (ETV Bharat GFX)

ABOUT THE AUTHOR

...view details