फरीदाबाद:अगर आप इन दिनों फैमिली के साथ कहीं आसपास घूमने की सोच रहे हैं, तो चले आइये फरीदाबाद. जहां बच्चों के लिए मनोरंजन का प्रबंध है. तो वहीं बड़ों के लिए शॉपिंग और खाने-पीने की बहुत सारी वैरायटी आपको मिल जाएगी. फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में ट्रेड फेयर मेला लगा हुआ है. जो 20 दिसंबर तक चलेगा.
ट्रेड फेयर में बने सेल्फी प्वाइंट: ट्रेड फेयर में जहां अच्छी-अच्छी तस्वीर खिंचवाने के लिए कई सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए हैं, तो वहीं सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है फिश टैंक. फिश टैंक में छोटी बड़ी मछलियों मिलाकर लगभग 100 से ज्यादा मछलियों की वैरायटी देखने को मिलेगी. जहां आप बच्चों को भी लेकर जा सकते हैं और उन्हें भी नजदीक से मछलियां दिखा सकते हैं और इस फिश टैंक को ऐसे डिजाइन किया गया है, जैसे मानों आप समुद्र के बीच में घूम रहे हैं. मछलियां आपके आसपास टहलती रही है और यही वजह है कि यह मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
100 से ज्यादा मछली की वैरायटी: ट्रेड फेयर में बच्चे और बड़े सभी एक अद्भुत नजारे का लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं, फिश टैंक को मेंटेन करने वाले गुड्डू ने बताया कि वह इस फिश टैंक को लेकर दिल्ली से आए हुए हैं. जहां 100 से अधिक मछलियों की वैरायटी है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ आ रही है. इनमें देसी विदेशी सभी तरह की मछलियों की नस्ल है.
ट्रेड फेयर टिकट: आपको बता दें इन फिश टैंक में ब्लैक मोर, सिल्वर शार्क, गोल्ड, मौली, रेड पैरेट-एम, कलर विड़ो, पाकु सुमित 100 से अधिक देसी विदेशी मछलियों की नस्ल है. जिस खूबसूरती के साथ इस मेले में दर्शकों के लिए प्रदर्शित की गई है और यही वजह है जिन लोगों ने मछलियों को नजदीक से नहीं देखा है. जो बच्चे टीवी और सोशल साइट्स पर मछलियों को देखते हैं. वह इस मेले में बने फिश टैंक में इन मछलियों को नजदीक से देख सकते हैं. हालांकि इस फिश टैंक को देखने के लिए थोड़ी सी रकम भी चुकानी पड़ेगी. जिसका रेट 100 रुपये है. 100 रूपये देकर आप इस फिश टैंक में बने मछलियों को नजदीक से देख सकते हैं.