धौलपुर:जिले में आंगई थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी स्थित गांव सुनकई के पास बिजली के खम्भों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने अचानक गोवंश आ गया. इसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया.मंगलवार को हुए इस हादसे में एक ग्रामीण मजदूर की मौत हो गई. वह सरमथुरा से अन्य ग्रामीणों के साथ बिजली के खम्भे लेकर अपने गांव लौट रहा था.
घटना के बाद अचेत हुए मजदूर को अन्य ग्रामीणों ने उठाया और पीछे से आ रही पुलिस की जीप से तत्काल चिलाचौंद टोल प्लाजा तक लाए. जहां से हाइवे की एंबुलेंस के द्वारा घायल मजदूर को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसका आंगई थाना पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें:मार्बल खनन क्षेत्र के गुणवती रेंज में हादसा, खदान के भीतर पत्थर गिरने से मजदूर की मौत
घटना को लेकर आंगई थाना क्षेत्र के रहरई गांव निवासी मनीराम पुत्र रघुवर मीणा ने बताया कि गांव की जाटव बस्ती के कुछ घरों में बिजली के कनेक्शन होने थे. जिसके लिए इनके द्वारा फाइल लगाई गई थी. जिसमें लाइन खींची जानी थी. ऐसे में वह और गांव के अन्य लोग मंगलवार को सरमथुरा डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे और जहां से बिजली के आधा दर्जन खंभे ट्रैक्टर में लादकर शाम को वापस गांव ला रहे थे. इस दौरान सुनकई गांव के पास आवारा जानवर के आ जाने के चलते हादसा हो गया.