नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी के साथ बैठक हुई. इसमें 10% प्लॉट, एक समान मुआवजा व नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ दिए जाने पर शासन स्तर से वार्ता करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही प्राधिकरण एवं बिल्डर परियोजनाओं और अन्य संस्थाओं के स्तर की समस्याओं का समाधान जल्द करने का भी आश्वासन दिया गया. अब किसान अपनी मांगों को लेकर 26 जनवरी को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालेंगे.
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जनपद में पुराने 1894 के कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को नए लाभ दिए जाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. किसानों को 10% आवासीय प्लॉट व एक समान बढ़ा हुआ मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है. साथ ही 1 जनवरी, 2014 के बाद भूमि अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट तथा सभी भूमिधर व भूमिहीन किसानों को रोजगार एवं पुनर्वास की सुविधा दिलाने की मांग की जा रही है.
इस बात का रखा जा रहा ध्यान:गौतम बुद्ध नगर में किसानों की मांगों को लेकर 14 किसानों के संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा बनाया है. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया, सभी किसान संगठनों द्वारा बैठक कर के, तिरंगा यात्रा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. संगठन आपस में जिम्मेदारी और रूट प्लान तैयार कर रहे हैं, जिसमें यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हाईवे या भीड़भाड़ वाली जगहों से यात्रा न निकाली जाए ताकि लोगों को कोई समस्या न हो.