नई दिल्ली:दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में शुक्रवार को सात साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में प्रेम नगर थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल मिली की भाग्य विहार मदनपुर डबास में ट्रैक्टर ने एक बच्ची को कुचल दिया है.
सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर पुलिस टीम ने पाया कि करीब एक सात साल की बच्ची घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी थी. पुलिस टीम ने बिना कोई देरी घायल बच्ची को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं दूसरी तरफ आरोपी की तलाश में भी पुलिस जुट गई और जांच के दौरान आरोपी वाहन चालक को पकड़ लिया. फिलहाल उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.